एक्टिंग की तरफ कैसे रुझान हुआ.

मैं तो सिंगर बनना चाहता था, पर एक्टर बन गया। दरअसल, मुंबई में मेरा ऑटो मोबाइल स्पेयर पाट्र्स का काम था। 1999 में जब मुझे लगा कि मुझे सिंगर बनना है तो मेरे फादर ने मुझे इसकी इजाजत दे दी। पर सिंगिंग का प्रोजेक्ट तो आगे नहीं बढ़ पाया लेकिन इसी बीच मुझे राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में काम मिल गया। इसी से इंडस्ट्री में मेरा डेब्यू हुआ। अब तक मैं 26 मूवीज और 120 टीवी कॉमर्शियल्स के लिए काम कर चुका हूं।

शुरुआत में काम कै से मिलता था.

स्टार्टिंग में तो मैं खुद ही प्रोडक्शन हाउस में जाकर यह पूछ लेता था कि उनके प्रोजेक्ट में सरदार की डिमांड तो नहीं है। क्योंकि मैं अमृतधारी सिख हूं तो अपने लुक्स में ऑल्टे्रशन नहीं कर सकता हूं। जहां काम होता था, वह ऑडीशन लेकर मुझे सेलेक्ट करते थे। पर अब मेरे पास ऑफर्स खुद ही आ जाते हैं। मुझे काम मांगने की जरूरत नहीं होती है।

बरेली के यंगस्टर्स क ो भी एक्टिंग की फील्ड काफी पसंद आ रही है, उनके लिए क्या सलाह है.

अगर क ोई एक्टिंग में करियर बनाने की सोच रहा है तो उसे सबसे पहले खुद को ही परखना चाहिए। उसके बाद मुंबई पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने सैटेलमेंट के लिए काम की तलाश करनी चाहिए। तभी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ पाएंगे। अदरवाइज, इंडस्ट्री में काम ढूंढने के लिए तो रोज ही लाखों लोग आते हैं और उन्हें ऑडीशन देने तक का मौका नहीं मिल पाता है।

अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को कैसे मैनेज करते हैं.

मैं 10 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता, मेरे लिए मेरी फैमिली लाइफ बहुत इंपॉर्टेंट है। इसीलिए मैं टीवी शो का ज्यादा प्रिफरेंस नहीं दे पाता हूं, क्योंकि इसके लिए मुझे ज्यादा समय देना पड़ेगा। मैं टीवी कॉमर्शियल्स और फिल्मों में ही काम कर लेता हूं, इससे मेरा टाइम शेड्यूल बना रहता है और फै मिली को भी पूरा टाइम दे पाता हूं।

आपका वेट आपके काम में कभी बाधा तो नहीं बनता है.

वास्तव में तो मैं खुद को स्लिम ट्रिम करना चाहता हूं, पर मेरे डायरेक्टर्स मुझे होने ही नहीं देते, 'रब ने बना दी जोड़ीÓ के लिए तो मुझे वेट गेन करना पड़ा था। हालांकि, एक बार मैंने 22 केजी वेट लूज किया था। पर वेट गेन के चक्कर में यह वेट कु छ ज्यादा ही बढ़ गया। दरअसल, इंडस्ट्री में सरदारों की पर्सनाल्टी पर एक्सट्रा वेट ही डिमांड किया जाता है।

अभी क्या काम चल रहा है.

अभी तो 'रब से सोणा इश्क' से फ्री हुआ हूं, एक हॉलीवुड मूवी भी कंप्लीट की है, इसमें मेरे साथ इंडिया से प्रेम चोपड़ा और दिव्या दत्ता ने काम किया है। फिलहाल मैं कुछ समय फैमिली के साथ स्पेंड करना चाहता हूं। इसके लिए ही मैंने काम से वन मंथ का ब्रेक लिया है। अब मुंबई वापस जाकर ही काम शुरू करूंगा।

आपका ड्रीम रोल क्या होगा.

मैं सरदारों की इमेज को बदलना चाहता हूं, मैं ऐसा कोई रोल नहीं करना चाहता जिसमें उनकी शख्सियत पर सवाल उठे। इसके चलते अब तक मैंने कई कॉमर्शियल्स और फिल्म के ऑफर्स ठुकराए भी हैं। मैं एक गॉड लविंग पर्सन हूं। मैं उसके नियमों को नही तोड़ सकता। इसलिए, मैं जो भी रोल प्ले करता हूं, उसमें यह हमेशा ख्याल रखता हूं कि वह मजाक में भी किसी को हर्ट ना करे। मैं ऐसा रोल प्ले करना चाहता हूं, जिसे देखकर सरदार भी कहें कि यही होता है असली सरदार।

Report by- Nidhi Gupta