सिख 100

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौजूदा दौर का विश्व का सबसे दमदार और प्रभावशाली सिख चुना गया है. पहली बार प्रकाशित 'सिख 100' सूची में उन्हें यह खिताब दिया गया है. दूसरे स्थान पर योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया हैं जबकि श्री अकाल तख्त साहिब के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को तीसरे पर रखा गया है.

बुद्धिमानी और नम्रता

विश्व भर के सिख समुदाय के सबसे प्रभावशाली लोगों की यह अपनी तरह की पहली सूची है. सिख डायरेक्टरी की ओर से यहां प्रकाशित इस सूची में 81 वर्षीय भारतीय प्रधानमंत्री को विद्वान विचारक के रूप में विश्व में अत्यधिक सम्मानित बताया गया है. इसमें कहा गया है, 'मनमोहन सिंह अपनी बुद्धिमत्ता के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वह बेहद नम्र आचरण वाले व्यक्ति हैं.'

हरभजन सिंह भी सूची में

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सूची में चौथे स्थान पर हैं. मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर 13वें और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल 14वें स्थान पर हैं. सूची में शामिल अन्य प्रमुख शख्सियत हैं:-फोर्टिस हेल्थकेयर इंडिया के अध्यक्ष व निदेशक मलविंदर और सतविंदर सिंह (21), वरिष्ठ पत्रकार खुशवंत सिंह (22), क्रिकेटर हरभजन सिंह (28) व पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (29).

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को विशेष सम्मान

भारत दौरे से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को सिख समुदाय के उत्थान के लिए किए गए कार्यो के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया है. उन्हें सिख सम्मान 2013 सौंपते हुए विशेष उल्लेख किया गया कि अमृतसर में दरबार साहिब में मत्था टेकने वाले कैमरन ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री थे. सिख समुदाय की ओर से यह सम्मान समारोह शनिवार रात 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित किया गया था.

प्राइड ऑफ पंजाब

पंजाब नेशनल बैंक, अंतरराष्ट्रीय के प्रबंध निदेशक (एमडी) भूपिंदर सिंह व तीन अन्य को प्राइड ऑफ पंजाब सम्मान से नवाजा गया है. यह सम्मान पंजाबी सोसाइटी ऑफ द ब्रिटिश आइजल्स की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को दिया जाता है. 35 वर्षो से बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े भूपिंदर सिंह को परिपक्व बैंकर करार देकर उनका सम्मान किया गया.

International News inextlive from World News Desk