कई नामी मंत्री हो सकते हैं समारोह में शामिल
जानकारी है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आईएनएलडी के पक्ष में प्रचार करने वाले पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल भी इस कार्यक्रम में मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को भी निमंत्रण दिया गया है. उनके भी समारोह में मौजूद होने के पूरे कयास लगाए जा रहे हैं. इन सभी मंत्रियों की मौजूदगी में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे.  

सभी प्रकार के इंतजामों पर है खास नजर
खबर है कि इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन कुछ विशेष कारणों से अब समारोह को पंचकुला के सेक्टर-5 स्थित हुडा मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया है. समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही सभी विशिष्ट अतिथियों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजामों पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके.

सुरक्षा को लेकर बरती गई है खास सावधानी
इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी व्यापक प्रबंध किए गए हैं. यहां भीड़ के बीच सुरक्षा के इंतजामों के मद्देनजर 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उसे 90-सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें मिली हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk