-खाना और रेल सफर करेगा जेब ढीली

-महिलाओं बुजुर्गो और दिव्यांगों को होगा फायदा

Meerut: आज से आपकी जिंदगी में कई अहम बदलाव आने को तैयार हैं, जिसमें कुछ से आपकी जेब ढीली होगी। साथ ही कुछ बदलाव आपके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। एक अप्रैल से होने वाले बदलावों पर आई नेक्स्ट की खास रिपोर्ट

इन पर झेलने पड़ेगी महंगाई की मार

होटल में खाना महंगा

होटल में खाना खाने में यदि आप महीने में एक हजार रुपए खर्च करते थे तो अब आपको 1150 रुपए खर्च करने होंगे, क्योंकि खाने पर एक अप्रैल से 15 फीसदी सर्विस टेक्स लगने जा रहा है।

सफर महंगा

ट्रेन में यात्रा करने के लिए अब आपको ई-टिकट बुकिंग पर 15 फीसदी अधिक शुल्क देना होगा। साथ ही फ‌र्स्ट क्लास, शताब्दी दुरंतो जैसी ट्रेनों में यात्रियों को अब अधिक रकम चुकानी पड़ेगी।

बच्चों का हाफ टिकट बंद

ट्रेन में अब 5 से 11 साल तक के बच्चों को हाफ टिकट नहीं मिलेंगे। रिजर्वेशन के समय पूछा जाएगा कि बर्थ लेना चाहते हैं या नहीं। बर्थ पर पूरा पैसा चार्ज किया जाएगा।

जिम महंगा

जिम में बॉडी बनाने वालों के लिए महंगाई मार पड़ेगी। अब उन्हें 15 फीसदी अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा।

ब्यूटी पार्लर महंगा

1 अप्रैल से मनपसंद हेयर स्टाइल बनवाने वालों को भी 15 फीसदी अधिक चार्ज करना पड़ेगा।

पॉलिसी महंगी

न्यू फाइनेंसियल ईयर में बीमा पॉलिसी लेने वालों को 15 फीसदी अतिरिक्त रकम चुकानी पड़ेगी।

महंगाई की लंबी लिस्ट

-चार पहिया वाहन 50 से 60 हजार तक महंगी हो जाएंगी

-पेट्रोल कारों पर एक फीसदी सेस बढ़ाया जाएगा

-डीजल कारों पर 2.5 फीसदी सेस बढ़ाया जाएगा

-एसयूवी गाडि़यों पर 15 फीसदी एक्स्ट्रा लेवी लगने से उनकी कीमत में इजाफा हो जाएगा

- विदेश से हीरे या एक तोला सोना लाने पर 500 रुपए अतिरिक्त देय होगा

-दो लाख से ज्यादा की नकद खरीद पर एक फीसदी टीडीएस कटेगा, इसका असर ज्वैलरी पर अधिक होगा।

यहां भी दिखेगा असर

-डाकघर की बचत योजनाओं को करार झटका लगेगा

-मंथली इंवेस्टमेंट स्कीम में ब्याज दर 7.8 प्रतिशत की दर से मिलेगा। जो अभी तक 8.4 थी

-एक साल की एफडी पर भी ब्याज कम किया गया है। इसमें 7.1 की दर से ब्याज मिलेगा, जो अभी तक 8.4 थी।

इनको मिली राहत

महिलाओं और बुजुर्गो को राहत

1 अप्रैल से रिजर्वेशन में महिलाओं को फायदा मिलेगा। हर बोगी में उनके लिए 33 फीसदी आरक्षण तय किया गया है। साथ ही ट्रेनों में महिलाओं के लिए अलग से कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा बुजुगरें के लिए अब हर ट्रेन में 120 सीटें लोअर बर्थ की होंगी।

फुटवेयर

जूते और चप्पलों सहित सभी तरह के फुटवेयर के दाम कम होंगे।

सौर ऊर्जा

बिजली की बचत के लिए सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। ऐसे में सोलर लैंप भी सस्ता मिलेगा।

यहां होगा फायदा

-दिव्यांग को मिलने वाले उपकरणों के दाम कम होंगे

- एक के बाद एक प्रॉपर्टी खरीदने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। पहले घर की खरीद के लिए 35 लाख के लोन में 2.50 लाख की छूट मिलेगी

-बीमा प्रीमियम की राशि एक मुश्त देने पर सर्विस टैक्स 3.5 फीसदी से कम लिया जाएगा, एकमुश्त राशि अदा करने वालों को महज 1.4 फीसदी ही सर्विस टैक्स लगाया जाएगा।

हर वित्तीय वर्ष में कुछ न कुछ महंगा होता है। सस्ता तो नाममात्र को ही होता है। महंगे में भी खाना तो खाना ही पड़ेगा।

-सतपाल तोमर, स्टूडेंट

जिम तो हम नहीं जाते, लेकिन खाना और रेल सफर तो जिंदगी से जुड़ा हुआ है। वास्तव में इससे दिक्कतें तो झेलनी ही पड़ेगी।

-विवेक शर्मा, स्टूडेंट

ब्यूटी पार्लर, रेल सफर, जिम, सर्विस टैक्स, फिर बचा क्या है। सब सरकारों को महंगाई बढ़ाने का बहाना चाहिए होता है।

-सुरेन्द्र कुमार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर

केवल खाना ही नहीं सभी चीजों पर सर्विस टैक्स बढ़ाया है। अब तो व्यापार करना भी मुश्किल हो जाएगा।

-सुनील कुमार, बिजनेसमैन