- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 814 हेल्थ इंप्लॉइज को कई माह से नहीं मिली है सैलरी

GORAKHPUR: बीआरडी में संविदा कर्मी और एचएचएम की ओर से तैनात हेल्थ इंप्लॉइज की होली इस बार फीकी होने वाली है। इन लोगों को पिछले कई महीनों से सैलरी नहीं मिल सकी है। आर्थिक तंगी से परेशान इंप्लॉइज ने प्रिंसिपल से भी वेतन के लिए गुहार लगाई लेकिन बजट का हवाला देते हुए उन्होंने भी असमर्थता जता दी।

मिलता सिर्फ आश्वासन

मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में संविदा कर्मियों की तैनाती है। वहीं 100 बेड वाले इंसेफेलाइटिस वार्ड में एनएचएम की ओर से स्टाफ नर्सो के साथ अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं, सैनिक कल्याण निगम की तरफ से वार्ड ब्वॉय, स्वीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ कई पदों पर कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनमें सें किसी का आठ महीने तो किसी का सात महीने का वेतन बकाया है। इन लोगों ने वेतन को लेकर कई बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मुलाकात की और लिखित पत्र दिया लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला।

वर्जन

वेतन के मद में बजट ना आने के चलते यह समस्या हुई है। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। बजट आते ही सभी का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।

- डॉ। राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज