नहीं सुनते हैं प्रिंसिपल

स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज की प्रॉबलम्स  से प्रिंसिपल को कोई लेना-देना नहीं है.  हमारी कंप्लेन पर वे कोई एक्शन नहीं लेते हैं.  इसपर वीसी ने कहा कि अगर कभी ऐसी घटना होती है तो डायरेक्ट फोन ने इसकी इंफॉर्मेशन दी जाए। ऐसी घटनाओं पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

सिक्योरिटी से नहीं लेना-देना
आउटसाइडर्स कैंपस में घुसकर  कभी गल्र्स को छेडऩे की कोशिश करते हैं तो कभी वे स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करते हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि प्रिंसिपल डॉ रंजीत सिंह भी ऐसी घटनाओं को रोकने को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रिंसिपल कहते हैं कि कॉलेज में सिक्योरिटी  प्रोवाइड कराना पुलिस का काम है। कैंपस में अगर मारपीट अथवा छेडख़ानी की घटना हो रही है तो पुलिस को एक्शन लेना चाहिए,

अदर एक्टिविटीज पर ग्रहण
कॉलेज में एजूकेशन के साथ-साथ कल्चरल एक्टिविटीज भी गिरी है.यहां  रेगुलर क्लासेज नहीं चलते हैं। बिना आई कार्ड के कैंपस में एंट्री हो जाती है। प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी गिरा है.  पहले जहां हर महीने दो महीने में कोई न कोई कल्चरल प्रोग्राम होता था, उसपह पिछले एक साल से ग्रहण लगा हुआ है।

National News inextlive from India News Desk