shambhukant.sinha@inext.co.in

PATNA : बीते 4 मार्च को रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के पीटी का रिजल्ट जारी किया गया. रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट एग्जाम में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. परीक्षा प्रणाली के खिलाफ पूरे देशभर में प्रदर्शन चल रहा है. आखिर ऐसी क्या गड़बड़ी हुई जिसने पूरे देश में विरोध की आग लगा दी है. तो आज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपको बताने जा रहा है आरआरबी की ऐसी खामियां जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. कम मा‌र्क्स लाने वालों को पीटी की परीक्षा में क्वालिफाई कर दिया गया. जबकि अधिक मा‌र्क्स लाने वाला कैंडिडेट फेल हो गए. हालांकि, रेलवे इस गड़बड़ी पर नॉर्मलाइजेशन की चादर चढ़ा रहा है लेकिन कैंडिडेट दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्रुप डी भर्ती में हुई धांधली को उजागर करता एक उदाहरण

रेल में हुए खेल के लिए यही एक उदाहरण काफी है. अजमेर बोर्ड के रजिस्ट्रेशन नंबर 1280010338 के परीक्षार्थी को नॉर्मलाइजेशन मा‌र्क्स 41.54140 मिला है वह अगले चरण यानी फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई बताया गया है. वहीं, अजमेर बोर्ड के ही रजिस्ट्रेशन नंबर 1280380600 वाले कैंडिडेट को नॉर्मलाइजेशन मा‌र्क्स 59.75066 मिला है. उसे फिजिकल टेस्ट के लिए शार्ट लिस्ट नहीं किया गया.


100 से अधिक मा‌र्क्स मिले

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में एक और अजूबा सामने आया है. इसमें कई ऐसे परीक्षार्थी हैं जिन्हें एग्जाम के फुल मा‌र्क्स100 से भी अधिक अंक तक दे दिए गए हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर 1280630041, जिनकी जन्म तिथि 12 जुलाई, 1992, रजिस्ट्रेशन नंबर 2680577759, जन्म तिथि 16 अगस्त, 1994 और 1781823147 जिसकी जन्म तिथि 2 मई , 1991 जैसे कई कैंडिडेट है, जिनके मा‌र्क्स 100 से अधिक है. एक कैंडिडेट जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 2680577759 है, उन्हें नॉर्मलाइजेशन मा‌र्क्स 102.714 मिला है. इसी प्रकार, 1781823147 रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कैंडिडेट को 109.24533 मिला है.


यह होता है नॅार्मलाइजेशन मा‌र्क्स

परीक्षा की हर शिफ्ट में अलग- अलग सेट का पेपर होता है. कोई पेपर आसान तो कोई पेपर कठिन होता है. जिन उम्मीदवारों का पेपर कठिन होता है उनके नंबर बढ़ा दिए जाते हैं. वहीं जिनका पेपर बहुत आसान होता है उनके नंबर काट भी लिए जाते हैं.


पटना के 5981 पद शामिल

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा 62,907 पदों के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें 1.8 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था. कुल 16 अलग -अलग पदों पर उम्मीदवारों का चयन होना है. बोर्ड ने अलग-अलग रीजन के लिए भी पद बांटे हैं. इसमें अहमदाबाद के लिए 6087, पटना के लिए 5981, रांची के लिए 2525,अजमेर के लिए 4755, इलाहाबाद के लिए 4752, भोपाल के लिए 3522, कोलकाता के लिए 2367 पद आरक्षित किये गए हैं.