सेनाओं ने किया पलटवार
बताते चलें कि बीते हफ्ते से ही दोनों पक्षों के बीच दोनेत्स्क एयरपोर्ट पर नियंत्रण को लेकर जबरदस्त संघर्ष जारी है. ऐसे में जब विद्रोहियों ने हवाई अड्डे के नये टर्मिनल पर नियंत्रण होने का दावा किया, तो इसपर सरकारी सेनाओं ने जमकर पलटवार किया. ऐसे में वहां की स्थिति का अंदाजा लगा पाना कोई मुश्किल काम नहीं होगा.

स्थानीय अधिकारियों ने दी जानकारी
इतना ही नहीं विद्रोहियों ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने सरकारी बलों को शहर को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले पुल पर ही रोक दिया है. अब समय बीतने के साथ यह संकेत भी मिल रहे हैं कि लड़ाई के दौरान ये पुल ध्वस्त हो चुका है. ऐसे में स्थिति का अंदाजा बेहद आसानी से लगाया जा सकता है. वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि केंद्रीय दोनेत्स्क में कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जबकि इस लड़ाई के दौरान एक अस्पताल को भी निशाना बनाये जाने की खबर है. इसके साथ ही वहां रहने वाले स्थानीय अधिकारियों ने आठ आम लोगों के मारे जाने की बात बताई है.

क्या है आर्थिक प्रतिबंधों का ग्राफ
गौरतलब है कि यूक्रेन संकट के कारण यूरोपीय संघ ने रूस के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं. इन आर्थिक प्रतिबंधों का असर वहां की अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई दे रहा है. अब इसके बाद यूरोपीय संघ मार्च में फैसला करेगा कि इन प्रतिबंधो को हटाने के लिए क्या और कैसे कदम उठाए जाने हैं. ताकि यहां की अर्थव्यवस्था को लेकर कुछ सुधार किया जा सके.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk