- अक्षय तृतीया के लिए ज्वैलर्स ने भी की जबरदस्त तैयारी, कस्टमर्स के लिए ला रहे कई ऑफर्स

- कस्टमर्स को गोल्ड ज्वैलरी में मेकिंग चार्जेस में छूट तो डायमंड ज्वैलरी में 15 फीसदी तक छूट

KANPUR: ज्वैलरी खरीदने का सबसे शुभ समय आ गया है। अक्षय तृतीया जो आने वाली है। ज्वैलरी बाजार में इसका असर भी दिखने लगा है। जो कस्टमर्स के लिए तो खास तौर पर बेहद फायदेमंद है। इस बार भी अक्षय तृतीया के मौके पर ज्वैलरी बाजार में कई ऑफर्स आ रहे हैं, जो बाजार की सुस्ती को भी दूर करेंगे। चांदी से लेकर गोल्ड ज्वैलरी हो या फिर डायमंड ज्वैलरी सब पर कुछ न कुछ ऑफर्स जरूर हैं। इसके अलावा कुछ ज्वैलर्स इस मौके पर गोल्ड ज्वैलरी की नई रेंज भी लांच करेंगे।

ज्वैलरी पर ये ऑफर्स-

- गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेस पर 50 परसेंट की छूट

- ज्वैलरी की खरीददारी पर लकी ड्रॉ ऑफर

- डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर 10 से 15 फीसदी की छूट

- ज्वैलरी की खरीददारी पर ऑनकाउंटर छूट

- पुरानी ज्वैलरी रख कर नई ज्वैलरी लेने पर छूट

- गोल्ड ज्वैलरी की खरीद पर सोने व चांदी का सिक्का मुफ्त

-------------------

हॉलमार्क ज्वैलरी की बढ़ी डिमांड

मौजूदा दौर में हॉलमार्क ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी है। पहले जहां कस्टमर्स के पुश्तैनी तौर पर एक ही ज्वैलर के यहां से गहने खरीदते थे वहीं अब खरे सोने की मांग ज्यादा है। कानपुर में इस वक्त 33 ज्वैलर्स बीआईएस अप्रूव्ड हॉलमार्क ज्वैलरी बेच रहे हैं। कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा बताते हैं कि शुद्धता की जांच के लिए बिरहाना रोड में बीआईएस के केंद्र में करा सकते हैं। इसके अलावा जल्द ही हॉलमार्क ज्वैलरी बेचने वाले ज्वैलर्स की संख्या भी बढ़ेगी क्योंकि बीआईएस मई के सेकेंड वीक में कानपुर में ज्वैलर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाएगा।