-एसीएस बीपी पांडे को होम व कारागार की भी जिम्मेदारी

-रमेश चंद्र शर्मा को सचिव सीएम की दी गई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी

DEHRADUN : शासन ने जनहित में कई अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त वन एवं ग्राम्य विकास, प्रमुख स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली बीपी पांडे को उनके वर्तमान पदभार के साथ ही अपर मुख्य सचिव होम व कारागार के पद की जिम्मेदारी भी सौंपी है। वहीं प्रमुख सचिव पेयजल, समाज कल्याण एस राजू को प्रमुख सचिव महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के अलावा एमडी बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम के पद से अवमुक्त किया है। प्रमुख सचिव नियोजन, वन एवं पर्यावरण एस रामास्वामी को प्रमुख सचिव उद्यान के पदभार से अवमुक्त किया गया है।

डा। पंवार को किया पदमुक्त

अपर सचिव कार्मिक आरसी लोहनी के अनुसार प्रमुख सचिव लोक शिकायत, कृषि, सैनिक कल्याण व पशुपालन डा। रणवीर सिंह को प्रमुख सचिव श्रम, सेवायोजन व लोक शिकायत के पदभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव उद्यान के पद पर तैनात किया गया है। वहीं प्रमुख सचिव होम ओमप्रकाश को प्रमुख सचिव महिला सशक्तिकरण व बाल विकास, श्रम सेवायोजन के पदभार तक तैनाती दी है। इसके अतिरिक्त सचिव परिवहन, पर्यटन, संस्कृति डा। उमाकांत पंवार को सचिव सहकारिता के पदभार से अवमुक्त करते किया। सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के पद पर तैनाती दिए जाने के निर्देशुए हैं।

मंजुल जोशी को मिला लोक शिकायत

सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंजुल कुमार जोशी को सचिव लोक शिकायत तथा सहकारिता के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव नितेश कुमार झा को आपदा प्रबंधन के साथ ही एमडी बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम के पद पर भी जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव सीएम आर सी लोहनी को अपर सचिव सीएम के पदभार से अवमुक्त किया गया है, जबकि अपर सचिव उद्यान रमेश चंद्र शर्मा को वर्तमान पदभार के अलावा अपर सचिव सीएम की जिम्मेदारी दी गई है।

वीसी रावत को अपर सचिव खेल

अपर सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद चंद्र रावत को अपर सचिव खेल का अतिरिक्त प्रभार, अपर सचिव पशुपालन श्रीमती दयमंती दोहरे को अपर सचिव मत्स्य पालन के पदभार से अवमुक्त किया गया है। अपर सचिव जीबी ओली को अपर सचिव मत्स्य पालन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। निदेशक अल्पसंख्यक सुशील कुमार को निदेशक दुग्ध विकास से मुक्त किया गया। अपर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे को अपर सचिव आपदा प्रबंधन से पदमुक्त किया गया है। जबकि पीसीएस अधिकारी एसएम खान को निदेशक दुग्ध विकास, अपर सचिव समाज कल्याण बीआर टमटा को वर्तमान पदभार के साथ ही अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवनीत पांडे की तैनाती हुई निरस्त

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सोनिका की सीडीओ पौड़ी की तैनाती को निरस्त किया गया है। एडीएम देहरादून आलोक कुमार पांडे को सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीडीओ दून नवनीत पांडे की तैनाती को निरस्त किया गया है।