- कई व्यापारियों ने आतंकी गतिविधियों के चलते दफ्तर किए बंद

-खाड़ी देशों में जिले के तकरीबन 50 से ज्यादा निर्यातक भेजते थे सामान

आई एक्सक्लूसिव

Meerut :आतंकी घटनाएं किसी देश को किस कदर और कितना नुकसान पहुंचाती हैं, ये खबर उसकी एक बानगी मात्र है। खाड़ी देशों में आतंकी हमलों से खौफजदा होकर यहां के हार्डवेयर, कपड़ा और बिजली उपकरण के निर्यातकों ने कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि व्यापारियों ने खाड़ी देशों से अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है।

ये सामान होता है एक्सपोर्ट

खाड़ी देशों में जनपद के लगभग 50 से ज्यादा व्यापारी सामान एक्सपोर्ट करते हैं। इनमें हार्डवेयर के रूप में डोर, विंडो से लेकर किचन और बाथरूम तक की एसेसरीज हैं। इसके अलावा स्पोर्ट व कपड़ा भी निर्यात किया जाता है। स्टील व ब्रास के इलेक्ट्रिकल आइटम भी निर्यात किए जाते हैं।

इन देशों में भेजा जाता है माल

यह माल सउदी अरब, कुवैत, बहरीन, ओमान, अबूधाबी, शारजाह, फुजैरा , रसल खैमा, सीरिया, अफगानिस्तान, तर्की व यमन जैसे खाड़ी देशों में जाता है। इसका हब दुबई है। जब से आतंकियों ने खाड़ी देशों को निशाना बनाया है, यहां से निर्यातक अपने हाथ समेटने लगे हैं।

निर्यातकों का दर्द

मेरे पूर्वजों ने 1965 में इलेक्ट्रिक गुड्स का निर्यात शुरू किया था। तब मेरठ में पहला निर्यातक हमारा परिवार ही था। खाड़ी देशों में आज जो हाल है, ऐसे की कभी कल्पना नहीं की थी। जिसके चलते धीरे-धीरे कारोबार बंद करने की सोचने लगे हैं।

नितिन कुमार, एक्सपो‌र्ट्स

इलेक्ट्रिकल आइटम का निर्यातक हूं। अब खाड़ी देशों से कारोबार समेट रहा हूं। लाखों का भुगतान फंसा है। नए ऑर्डर लेते हुए भी डर लगने लगा है।

डॉ। आदेश शर्मा, एक्सपो‌र्ट्स

खाड़ी देशों में वर्षाें से व्यापार कर रहा हूं। लेकिन जैसे हालात अब हैं, वैसे कभी नहीं देखें। इसलिए आर्डर लेने बंद कर दिए हैं। जो पैसा पड़ा है बस वो निकल आए।

प्रेम रस्तोगी, एक्सपो‌र्ट्स