आई स्पेशल

-एमडीए की बोर्ड बैठक आज, नक्शा फीस में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव

-655 करोड़ रुपये की आय और 588 करोड़ व्यय का प्रस्ताव

 

Meerut : मेरठ विकास प्राधिकरण से मकान का नक्शा पास कराना महंगा होगा। सोमवार को होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। कहने के लिए 64 रुपये से 150 रुपये प्रति वर्ग मीटर नक्शा फीस बढ़ाने का प्रस्ताव है, लेकिन छोटे मकानों की नक्शा फीस में 74 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव आम जनता की जेब पर भारी पड़ सकता है।

 

क्या है प्रस्ताव

प्रस्ताव के मुताबिक बड़े प्लॉट की नक्शा फीस में महज 16 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव है, जबकि मध्यम दर्जे के प्लॉट के नक्शा फीस में 39 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव है। उदाहरण के तौर पर 50 वर्ग मीटर तक मकान का नक्शा पास कराने के लिए 150 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। अब तक यह 86 रुपये प्रति वर्ग मीटर था। 50 वर्ग मीटर तक प्लॉट वालों के लिए 64 रुपये प्रति वर्ग मीटर की वृद्धि 74 फीसदी है। प्रस्ताव अगर पारित हो गया तो 50 वर्ग मीटर के नक्शे पर 4300 रुपये की जगह 7500 रुपए देने होंगे।

 

बड़ों पर मेहरबानी

इसी प्रकार 151 से 300 प्रति वर्ग मीटर मकान का नक्शा पास कराने के लिए 1000 रुपये प्रति वर्ग मीटर देने होंगे, जबकि अब तक यह 856 रुपये प्रति वर्ग मीटर था। 144 रुपए प्रति वर्ग मीटर की वृद्धि पूर्व निर्धारित शुल्क से 16 फीसदी ज्यादा है। 200 वर्ग मीटर के नक्शे पर अभी तक अगर 1 लाख 71 हजार 200 रुपए फीस बन रही थी तो प्रस्ताव पारित होने के बाद 2 लाख रुपये देने होंगे।

-------

मुनाफे 40 करोड़!

655 करोड़ की आय में तीन सौ करोड़ रुपये का लोन भी होगा, जिसमें 200 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्ट नगर और 100 करोड़ रुपये समाजवादी आवास के लिए होगा। वहीं व्यय 588 करोड़ रुपये होगा। 67 करोड़ रुपये का लाभ होगा। पिछले वर्ष यह लाभ 27 करोड़ रुपये था।

 

सोमवार को बोर्ड बैठक है। जिससे 655 करोड़ आय व 588 करोड़ रुपये की व्यय का बजट का प्रस्ताव रखा जाएगा। नक्शा फीस में भी वृद्धि का प्रस्ताव है।

-कुमार विनीत, सचिव, मेरठ विकास प्राधिकरण

 

मानचित्र पास कराने के लिए जो शुल्क बढ़ाया जा रहा है अभी वह प्रस्तावित है। अभी फाइनल नहीं किया गया है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को रखा जाएगा। यदि सबकी सहमति होगी तो ही पास होगा।

-बैजनाथ सिंह, अपर सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण

 

नक्शा फीस में अप्रत्याशित बढ़ोतरी का विरोध किया जाएगा। छोटे प्लॉट होल्डर्स के साथ अन्याय नहीं होगा। बोर्ड बैठक में संबंधित प्रस्ताव का विरोध किया जाएगा।

-विजय आनंद

बोर्ड मेंबर, एमडीए