पिछले दिनों मराठा मंदिर के जिन मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज देसाई का हवाला देते हुए कहा गया था कि शाहरुख काजोल की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' करीब 20 साल बाद फाइनली मुंबई के मराठा मंदिर से हटा दी जाएगी, उन्होंने खुद ही सामने आ कर इन बातों को गलत प्रूव कर दिया है. देसाई ने कहा है कि ये सब गलत रयूमर्स है और अथॉरिटीज का DDLJ के मार्निंग शो को बंद करने का कोई प्लान नहीं है.

पहले कहा जा रहा था कि 20 साल तक 950 वीक से ऊपर शोज में कर चुकी शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिल वाले दुल्हानिया ले जायेंगे जैसे ही इस दिसंबर में अपने 1000 वीक पूरा कर लेगी मुबई के मराठा मंदिर सिनेमा हॉल से हटा दी जाएगी. मुंबई का सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल मराठा मंदिर 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को अभी तक दिखा रहा था. थियेटर से जुड़े र्सोसेज की मानें तो डेली मार्निंग साढ़े ग्यारह बजे वाला फिल्म का शो लगभग पैक ही चलता है. लेकिन अब खबर है कि दिसंबर से यह फिल्म यहां नहीं दिखाई जाएगी.

थिएटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज देसाई ने बताया कि उनका डिसीजन है कि जैसे ही यह फिल्म अपने 1000 वीक पूरे कर लेगी इसे हटा दिया जाएगा. कई साल से इस फिल्म को मराठा मंदिर में कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है. वैसे लोगों का मानना है कि क्योंकि यह सिनेमाहाल मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और स्टेट बस स्टैंड से काफी पास है इस वजह से भी इसे अच्छी व्यूअर्स शिप मिलती है और फिल्म को करीब 40 परसेंट बिजनेस मिल जाता है. लेकिन अब इसके कलेक्शन में कमी आने लगी है इसलिए सिनेमा हॉल अथॉरिटी शो को बंद करने के बारे में सोच रही हैं.

थिएटर के ओनर इस फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से भी बात करेंगे, इसके बाद ही कोई डिसीजन लेंगे. देसाई का कहना है यह फिल्म अक्सर टीवी पर भी दिखाई जाती है और इसे रिलीज हुए भी लगभग 20 साल हो गए. अब एक पूरी जेनेरेशन फिल्म को देख लिया है इसलिए वजह से उन्हें लगता है कि अब टाइम आ गया है कि दूसरी फिल्मों को भी चांस दिया जाए. फिल्हाल ओनर्स की टीम इस बारे में डिसकशन करेगी और उसके बाद फाइनल डिसीजन लिया जाएगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk