संजय की माफी के लिए भी लिखा

जैबुन्निसा के लिए माफी की मांग करने वाले सुप्रीम कोर्ट के एक्स जस्टिबस काटजू आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराए गए बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को माफ किए जाने की मांग पहले ही कर चुके हैं. संजय को कोर्ट ने पांच साल जेल की सजा सुनाई है.

मानवीय आधार का देंगे हवाला

काटजू ने कहा है कि वह प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी और महाराष्ट्र के गवर्नर के. शंकरनारायण को जैबुन्निसा काजी को मानवीय आधार पर माफ करने के लिए लेटर लिखेंगे.

मामले की कर चुके हैं सुनवाई

काटजू ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि जैबुन्निसा काजी भी क्षमादान की हकदार है. मैं पहले उसके मामले की सुनवाई कर चुका हूं तथा उसके मामले पर न्यायालय के फैसले को देखते हुए मेरा स्पष्ट विचार है कि वह भी माफी की हकदार है.

शगुफ्ता का मिला था मेल

दो दिन पहले काटजू ने कहा था कि उन्हें जैबुन्निसा की बेटी शगुफ्ता का मेल मिला था, जिसमें उसने अपनी मां के लिए भी क्षमादान की अपील करने के लिए कहा था. मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोट मामले में जैबुन्निसा भी अभिनेता संजय दत्त की ही तरह गैर कानूनी हथियार रखने की दोषी ठहराई गई है, और उसे भी पांच वर्षों के जेल की सजा हुई है.

National News inextlive from India News Desk