सोने की चमक रहेगी कम
धनतेरस के मौके पर ज्वेलरी परचेज करने वाले कस्टमर इस बार गोल्ड से दूरी बनाए हुए हैं। यही वजह है कि इस बार ज्वेलरी के ओवरऑल सेल में गोल्ड लास्ट इयर के मुकाबले पिछड़ता नजर आएगा। इस धनतेरस लगभग 25 करोड़ रुपए की ज्वेलरी का कारोबार होने की उम्मीद है।
जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के स्पोक्सपर्सन धर्मेंद्र कुमार कहते हैं कि गोल्ड के प्राइस में पिछले कुछ महीनों में आए ज्यादा फ्लक्चुएशन ने मार्केट पर असर डाला है। इस बार ज्वेलरी में गोल्ड का परसेंटेज लास्ट इयर से कम होने की उम्मीद है।

400 से ज्यादा कार की होगी सेल
इस धनतेरस कार का कारोबार लगभग 25 करोड़ का होने की उम्मीद है। धनतेरस के लिए सिटी में डिफरेंट कार कंपनीज के शोरूम में 400 से ज्यादा कार की एडवांस बुकिंग कस्टमर ने करा रखी है। इसमें सबसे ज्यादा मारुति की 180, टाटा की 75, हुंडई की 90, सेवर्ले की 20 और अन्य कंपनीज की 80 से ज्यादा कारें शामिल हैं। मारुति में सबसे ज्यादा स्विफ्ट डिजायर, हुंडई में आई 10 और आई 20, टाटा की कारों में इंडिगो और सेवर्ले की डिमांड है।

1000 से ज्यादा बाइक की हुई  बुकिंग
उधर डिफरेंट कंपनीज की 1000 से ज्यादा बाइक की बुकिंग हुई है। टोटल बुकिंग 5 करोड़ 50 लाख रुपए को क्रॉस कर चुका है। कुछ कंपनीज के शोरूम में स्थिति ऐसी हो गई है कि कस्टमर की पसंद के कलर और मॉडल की बाइक अवेलबल ही नहीं हैं। बाइक में सबसे ज्यादा हीरो की लगभग 400, होंडा के 210, बाजाज के लगभग 200, टीवीएस के लगभग 150 और अन्य कंपनीज की लगभग 70 से ज्यादा बाइक की सेल इस धनतेरस पर होने की उम्मीद है।

लास्ट इयर के मुकाबले 25-30 परसेंट मार्केट डाउन रहेगा
मार्केट में मंदी का असर हो या फिर प्रजेंट सिचुएशन को देखते हुए लोग सेविंग को प्रिफरेंस दे रहे हों। कारण जो भी हो पर इस बार धनतेरस का मार्केट लास्ट इयर के कंपेरिजन में 25 से 30 परसेंट तक डाउन रहने की उम्मीद है। ज्वेलरी, कार, बाइक या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स सभी के कारोबार में मंदी का असर दिख रहा है। लास्ट इयर की बात करें तो सिटी का ओवरऑल मार्केट सौ करोड़ से ज्यादा का था जो इस बार लगभग 75 करोड़ का होने की उम्मीद है। एक्सपट्र्स का कहना है कि लोगों में परचेजिंग कपेसिटी कम हो रही है। इकोनॉमिक स्लो डाउन होने के चलते लोग सेविंग की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं।

रिचुवल निभाने के लिए यूटेंसिल्स
पुराने जमाने से ही धनतेरस में यूटेंसिल्स खरीदने का प्रचलन रहा है। हालांकि इस बार यूटेंसिल्स का मार्केट काफी डाउन चल रहा है। लोगों का परचेजिंग स्टैंडर्ड काफी बढ़ गया है। ऐसे में ज्यादातर लोग यूटेंसिल्स की बजाय इलेक्ट्रनिक गुड्स परचेज कर रहे हैं। करीब 15-20 परसेंट प्राइस हाइक होने का भी असर इस सेक्शन में पड़ रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक मार्केट ने पकड़ी रफ्तार
धनतेरस में बिक्री के मामले में इलेक्ट्रानिक मार्केट मिल्खा सिंह जैसा है। इस शुभ दिन में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की ही शॉपिंग करना प्रिफर करते हैं। ऐसे में आपके पास ऑप्शंस भी कई सारे हैं जैसे टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, कैमरा वगैरह-वगैरह। इस बार मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड एलईडी टीवीज की है। इसके अलावा इन दिनों सभी कंपनी के वॉश्ंिाग मशीन की भी अच्छी बिक्री हो रही है। अगर हम होम अप्लाइसेंस की बात करें तो इस धनतेरस पर माइक्रोवेव ओवन की भी सेलिंग काफी अच्छी है.  25-30 लीटर कैपेसिटी वाले स्पेशल मोटराज्ड बार्बी क्यू ओवन मार्केट में लाए गए हैं, जो 10,000 से 20 हजार के रेंज में ये प्रोडक्ट अवेलेबल हैैं। मार्केट में इंडक्शन चूल्हे की भी काफी डिमांड है। पिछले कुछ ही समय में तेजी से लोगों की पसंद बने इस इंवेस्टमेंट ने मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है।

गैजेट्स यूथ की पहली पसंद
गैजेट्स फ्रीक्स के लिए यह इंवेस्ट करने का अच्छा मौका है.गैजेट्स की बात हो रही हो और मोबाइल का जिक्र न हो ऐसा भी हो नहीं सकता। मार्केट में कई लोग मोबाइल परचेज करने आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा यूथ शामिल हैैं। गैजेट्स सेक्शन में टैब भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। दिवाली की चुलबुली यादों को संजोने के लिए इस धनतेरस कई लोग कैमरे भी परचेज कर रहे हैं। 5,000 से लेकर 11,000 रुपए तक की रेंज के कैमरों की सेल काफी अच्छी हो रही है।

धनतेरस क्यों है खास ?
ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान धन्वंतरि ऋषि ही हाथ में अमृत लिए निकले थे। दैत्य और भगवान की लड़ाई में अमृत समुद्र में ही गिर गया था। धन्वंतरि ऋषि को आयुर्वेद का पिता कहा जाता है। इनकी पूजा से बीमारी, क्लेश आदि दूर होता है। यह भी कहा जाता है कि ये धनतेरस के दिन लोगों के घरों में पहुंचते हैं और जिसके घर में साफ सफाई और लोग स्वस्थ होते हैं ये लक्ष्मीजी को वहीं आने का आमंत्रण देते हैं। यही वजह है कि लोग इस दिन घर की साफ सफाई करते हैं और कुछ न कुछ नई चीजें खरीदकर शुभ सगुन करते हैं।

चाहे कोई भी मौका हो लोग तभी कुछ खरीदते हैं जब उनके पास पैसा होता है। इकोनॉमिक स्लो डाउन होने की वजह से लोग सेविंग की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वे फ्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं।  
- डॉ विनायक सिन्हा, इकोनॉमिस्ट


इलेक्ट्रॉनिक गुड्स सेक्शन धनतेरस में लोगों की पहली पसंद रहता है। हर साल की तरह इस साल भी धनतेरस की मार्केट काफी अच्छी है।
-राजा सिंह, ओनर नेशनल इलेक्ट्रनिक्स

इस बार ज्वेलरी का मार्केट लास्ट इयर के मुकाबले 30 परसेंट डाउन रहने की उम्मीद है। ज्वेलरी मार्केट पर गोल्ड के प्राइस में आए फ्लक्चुएशन का असर साफ दिख रहा है।
- धर्मेंद्र कुमार, स्पोक्सपर्सन, जमशेदपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन

लास्ट इयर के कंपेरिजन में इस बार धनतेरस पर कार की सेल में लगभग 25 परसेंट की कमी आई है। बुकिंग की बात करें तो वह भी कम है। मार्केट में पिछले कुछ समय से चल रहे मंदी का असर दिख रहा है।
- विश्वजीत शर्मा, सेल्स कंसल्टेंट, हुंडई शोरूम, बिष्टुपुर

इस धनतेरस पर लास्ट इयर के मुकाबले गाडिय़ों की बुकिंग कम हुई है। मार्केट के हर सेक्शन में ऐसा माहौल दिख रहा है। गाडिय़ों की कुल बुकिंग में स्विफ्ट डिजायर की डिमांड सबसे ज्यादा है।
- अमित सिंह, टीम लीडर, मारुति शोरूम, बिष्टुपुर

इकोनॉमिक स्लो डाउन का असर तो मार्केट में दिखेगा ही। जब लोगों की परचेजिंग कैपेसिटी ही कम हो जाए तो ऐसा ही होगा। लास्ट इयर से इस बार कम गाडिय़ों की बुकिंग हुई है।
- बिजू थॉमस, जीएम ऑपरेशंस सेवर्ले

हमें धनतेरस के मौके पर जितनी बाइक की बुकिंग होने की उम्मीद थी उससे कम हुई है। लास्ट इयर के मुकाबले इस बार लगभग 30 परसेंट कम बुकिंग हुई है।
- संजीव, शोरूम मैनेजर टीवीएस साकची

Report by : jamshedpur@inext.co.in