- ऑफ सीजन के बाद मार्केट में तेजी, हर कोई खरीद रहा अपने लिए जरूरत के सामान

- ईद और मॉनसून ऑफर्स ने बढ़ा दी है बाजार की रौनक, देर रात तक हो रही शॉपिंग

VARANASI : अमूमन हर साल लगन सीजन खत्म होने के साथ ही मार्केट में सूनापन छा जाता है। मॉनसून सीजन से पितृ पक्ष तक बाजार की सुस्ती साफ नजर आती है। इसी वजह से बड़ी कंपनियां मॉनसून ऑफर लेकर आतीं हैं। इस बार भी ऑफर है मगर इस बार ट्रेंड ब्रेकर फैक्ट ये है कि मार्केट बूम पर है। जमकर खरीदारी हो रही है। चलिये आज हम बताते हैं कि इस बार क्यों बदला है बाजार का रुख

Market on boom

इस वक्त हर मार्केट में भीड़ नजर आ रही है। सुहानी सुबह हो या उमस भरी दोपहर, शाम की बूंदाबांदी में भी मार्केट में चहल-पहल कम नहीं हो रही है। मौका ही कुछ ऐसा है कि खुद को खरीदारी करने से कोई रोक नहीं पा रहा है। एक तरफ लगभग हर ब्रैंडेड कम्पनी की क्लीयरेंस सेल चल रही है। तो दूसरी तरफ ईद की तैयारी जोरों पर है। सावन के आते ही दूर-दराज से आने वाले शिवभक्त और टूरिस्ट्स ने मार्केट में बूम ला दिया है। पिछले कुछ दिनों से बना यह माहौल अगले कई दिनों तक रहेगा।

हर मार्केट में हलचल

वैसे तो मार्केटिंग लेडीज का पसंदीदा काम है लेकिन इस वक्त खरीदारी में जेंट्स भी उनसे पीछे नहीं हैं। ब्रैंडेड कम्पनियों के शोरूम्स के लिए फेमस मलदहिया मार्केट हो या दुर्गाकुण्ड मार्केट। मुम्बई के फैशन स्ट्रीट जैसा गोदौलिया या नई सड़क मार्केट हो। सभी मार्केट में पर्चेजर्स की भीड़ है। सिर्फ यही नहीं लंका, सिगरा, चौक, मैदागिन, अर्दली बाजार, पाण्डेयपुर, लहुराबीर, मंडुवाडीह सहित सिटी के लगभग सभी मार्केट में दुकानों पर कस्टमर्स पटे पड़े हैं। कोई अपने लिए जींस खरीद रहा है तो कोई टी शर्ट, कैजुएल पैंट, शर्ट लेने वालों का तांता लगा हुआ है। कुर्ता-पैजामा के लिए कपड़े की जमकर खरीदारी हो रही है। लेडीज भी खरीदारी करने के लिए दुकानों में उमड़ी पड़ी हैं। इसके साथ ही हर कोई अपने जरूरत के लिए सामान ले रहा है।

इनकी हो रही पर्चेजिंग

-जींस पैंट तो हर एज के लोग पसंद करते हैं। ब्रैंडेड की तलाश में दुकानों पर भीड़ लगी है।

-जींस के साथ टी शर्ट अलग लुक देती है तो टी शर्ट खरीदकर हर कोई खुद को अलग दिखाना चाह रहा है।

-पार्टी व ऑफिस के लिए लोग पैंट व शर्ट की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

-पैरों में शू व चप्पल अब सिम्पल नहीं स्टाइलिश चाहिए तो इनकी भी सेल हो रही है।

-स्पो‌र्ट्स शू पहनने वाले इस वक्त अपनी पसंद का शू तलाशने के लिए शॉप्स में नजर आ रहे हैं।

-लेदर शू और लेदर सैंडिल की पर्चेजिंग भी खूब हो रही है।

-त्योहार के मौके पर कुर्ता-पैजामा पहनने के लिए लोग ढेरों रेडीमेड के साथ कपड़ा खरीदकर बनवा रहे हैं।

-पर्स, बैग के साथ मैचिंग ज्वेलरी आदि की शॉपिंग हो रही है।

-घर के लिए चादर-पर्दे और क्राकरीज की मार्केटिंग हो रही है।

कोई नहीं छोड़ रहा मौका

-एपरेल और फुटवियर की ब्रैंडेड कम्पनियों की क्लीयरेंस सेल चल रही है।

-मार्केट में भीड़ की बड़ी वजह ईद है। नजदीक आने के साथ खरीदारी बढ़ रही है।

-सावन में देश के कोने-कोने से आए शिवभक्त खरीदारी का मौका नहीं छोड़ रहे।

-मार्केट में हर वक्त खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है।

-सुबह के वक्त शिवभक्त और टूरिस्ट्स पर्चेजिंग कर रहे हैं।

-दोपहर का वक्त यंगस्टर्स की खरीदारी के लिए माकूल है।

-शाम को ईद की खरीदारी करने वाले घर से निकल रहे हैं।

-वर्किग परसन फैमिली के साथ शाम को शॉपिंग का मजा ले रहे हैं।

- टूरिस्ट्स बनारसी साड़ी व ढेरों सामान गिफ्ट के रूप में खरीद रहे हैं।

जेब हो रही खाली

जुलाई का महीना हर किसी के लिए थोड़ा तंगी वाला होता है। छुट्यिों में सैर-सपाटे में ढेरों रुपये खर्च हो गए। बच्चों का स्कूल खुला तो उनके लिए ड्रेस, बैग, कॉपी, बुक्स के इंतजाम में काफी रुपये खर्च हो गए। इसके बाद भी इस वक्त खरीदारी का सुनहरा मौका कोई छोड़ना नहीं चाहता है। जिन्हें अभी अपने लिए कुछ नहीं खरीदना था वह भी ढेरों सामान खरीद ला रहे हैं। इससे घर का बजट बिगड़ जा रहा है। इसका फिक्र किसी को नहीं है।

इस वक्त ब्रैंडेड आइटम्स पर छूट मिल रहा है। मौका अच्छा है इसलिए खुद के लिए कुछ खरीदना है। तो बस जमकर खरीदारी हो रही है।

कुलदीप सिंह, मलदहिया

त्योहार का मौसम है। नए कपड़े आदि तो चाहिए ही। इसीलिए लोग निकल रहे हैं मार्केट में खरीदारी करने के लिए। मार्केट में भी ढेरों चॉइस मौजूद हैं।

तारीक खान, सिगरा

मार्केटिंग का यह अच्छा अवसर है। त्योहार का मौसम होने की वजह से बाजार में हर किसी के लिए उसकी पसंद का सबकुछ मौजूद है।

आकाश श्रीवास्तव, पिशाचमोचन

शॉपिंग का अपना मजा है। जब डिसकाउंट मिले तो मजा दोगुना हो जाता है। इस वक्त मार्केट में खूब डिसकाउंट मिल रहा है। मैने तो जींस पैंट, टी शर्ट जूते आदि खरीदे हैं।

उज्जवल पाण्डेय, इंग्लिशिया लाइन