मजबूती के साथ शुरू हुआ बाजार

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 82 अंक बढ़कर 25187 पर और निफ्टी 18 अंक चढ़कर 7529 पर है. इसके साथ ही बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक करीब 1 परसेंट मजबूत हुए हैं. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में 2 परसेंट और रियल्टी शेयरों में 1 परसेंट की बढ़त देखी गई है. इसके साथ ही ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, पावर, हेल्थकेयर, मेटल, ऑटो शेयरो में 0.8-0.3 परसेंट की मजबूती है. अगर हम बात करें बैंक शेयरों की तो इनमें भी हल्की बढ़त देखी गई है. लेकिन एफएमसीजी शेयर 0.5 परसेंट गिरे हैं और आईटी और टेक्नोलॉजी शेयरों में भी कमजोरी देखी गई है.

क्या हाल है निफ्टी का

अगर बात की जाए निफ्टी की तो ओएनजीसी में 2 परसेंट की बढ़त देखी गई है. इसके साथ ही हीरो मोटर, बीएचईएल, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा पावर, लुपिन, टाटा स्टील में भी 1 से 0.75 की मजबूती देखी गई है.

रेलवे किराए ने बढाए इन शेयरों के दाम

रेलवे किराया बढने से टीटीगढ़ वैगंस 2.25 परसेंट, टेक्समैको रेल 3.8 परसेंट और कालिंदी रेल के शेयर 4 परसेंट चढ़े हैं. लेकिन टॉप स्टॉक्स जैसे कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, विप्रो, यूनाइटेड स्पिरिट्स, एचसीएल टेक, एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स में भी 1-0.25 परसेंट की गिरावट है. इनके अलावा एस्सार ऑयल के शेयरों में 5 परसेंट की तेजी है.

क्या हाल है विदेशी बाजारों का

अगर बात करें एशियाई बाजारों की तो कॉस्पी, हेंग सेंग, निक्केई में 0.4 परसेंट की मजबूती देखी गई है. शंघाई कंपोजिट लाल निशान में कारोबार कर रहा है और ताइवान इंडेक्स में कमजोरी देखी गई है. हालांकि अमेरिकी बाजारों में तेजी रही और डाओ जोंस एंड एसएंडपी 500 इंडेक्स ने शुक्रवार के कारोबार में नए रिकॉर्ड्स को छुआ.

Business News inextlive from Business News Desk