लोहे की टीन का है काम

तरुण बत्रा 22 साल पुत्र ओमवत्रा निवासी कमलानगर न्यू आगरा का है। तरुण का काला महल थाना छत्ता में लोहे की टीन का सामान बनाने का काम है। एक सप्ताह पहले उसकी दिल्ली से शादी तय हुई थी। कारोबार के काम से तरुण को आये-दिन दिल्ली जाना पड़ता था। सैटरडे को तरुण दिल्ली गया था। रात को वही किसी होटल में ठहरा था। तरुण संडे मॉर्निंग में नई दिल्ली स्टेशन से श्रीधाम एक्सप्रेस से जनरल बोगी में बैठकर आ रहा था।

शौक में बाजार रहा बंद

तरुण बोगी के गेट खड़ा था। अचानक उसको झटका लगने से चलती रेलगाड़ी से गिर गया। वहां की पुलिस ने तरुण के पास रखे कागजों से उसकी पहचान हुई। डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में होडल के लिए रवाना हो गए थे। तरुण की मौत की खबर से काला महल के व्यापारियों में शौक की लहर दौड़ गई। सभी कारोबारियों ने बाजरा बंद कर शौक प्रकट किया। तरुण का शव देर शाम तक आगरा आया। परिजनों ने विधि-विधान से अतिंम संस्कार किया।