चाइना की लाइटों का बाजार में बोलबाला, 150 रुपये से शुरुआत

लाइटिंग दीपक बने आकर्षण का केंद्र, लाइटिंग पेड़ की भी डिमांड

Meerut। रोशनी का त्योहार दीपावली नजदीक आते ही बाजार रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से सजने लगे हैं। पूर्व की तरह इस बार भी बाजार में मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स का बोलबाला है। लोगों में चाइना के प्रोडक्ट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है।

एलईडी की डिमांड

खरीदारों को कलरफुल एलईडी लाइट खूब आकर्षित कर रही हैं। एलइडी लाइटिंग में रोशनी घूमती हुई सी प्रतीत होगी। इनकी कीमत भी हर किसी के बजट में समा रही है। इनकी खरीदारी 150 से 500 रुपये तक में की जा सकती है। प्लास्टिक के पाइप के अंदर से रंग-बिरंगी छटा बिखेरती यह लाइट सुरक्षा के लिहाज से महफूज हैं। इनसे करंट लगने की संभावना न के बराबर होती है।

दीपक का अहसास

लाइटिंग से दूर से ऐसा लगेगा मानों कि दीप प्र“वलित हो रहे हों। दीपक के डिजाइन वाली लाइटिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

विशेष प्रकार की है छूट

दीपावली को लेकर बाजार में सजावट के सभी साजो-सामान मौजूद हैं। इसमें इंडियन झालर, चाइनीज झालर और एलईडी लाइट्स पर विशेष प्रकार की छूट दी जा रही है।

यहां से करें खरीदारी

आबूलेन

बेगम ब्रिज

लाला का बाजार

सेंट्रल मार्किट

गोला कुआं

हापुड़ अड्डा

दिल्ली रोड़

चाइनीज लाइटें भी मौजूद

रेडीमेड रंगोली लाइट

एलईडी कैंडिल

फिक्स एलईडी

फलों के आकार की एलईडी

रंग-बिरंगे एलईडी बल्ब

एफिल टावर आदि

हर साल की तरह इस साल भी बाजार में सजावट के लिए कई तरह की लाइटें मौजूद हैं। जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही हैं।

सचिन, दुकानदार

बाजार में लोगों को लुभाने के लिए हर साल नया माल आता है। हालांकि दीपावली आने में वक्त है लेकिन लोग अभी से शॉपिंग करने आ रहे हैं।

सार्थक, दुकानदार

हर साल बाजार में चाइनीज लाइट्स का नया रूप देखने को मिलता है। इसे देखते ही खरीदने का मन करता है।

पूनम जैन, ग्राहक

इस साल कई दिन पहले ही बाजार में रौनक शुरू हो गई है। इस साल बाजार में झालरों के नए-नए डिजाइन आए गए हैं।

गौरव, ग्राहक

दिपावली पर रंग-बिरंगी लाइट से घर और मंदिर को सजाना बहुत अच्छा लगता है। हर बार लाइट्स के नए मॉडल खरीदकर लाता हूं।

राजेंद्र, ग्राहक