सुबह मजबूती के साथ खुला बाजार

सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 101 अंक चढ़कर 24,336 पर और निफ्टी 32 अंकों की बढ़त के साथ 7,268 तक पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी 0.75-1 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. चार दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद कोरोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार संभले. दोपहर 12:30 के लगभग सेंसेक्स 25 अंकों की बढ़त के साथ 24,259 पर पहुंचा. एनएसई का निफ्टी भी 9 अंकों की मामूली बजबूती के साथ 7,225 तक पहुंच गया. लेकिन उसके बाद बाजार में बिकावली का दबाव दिखा और शेयर बाजार गिकावट के साथ बंद हुए.

पॉवर और फार्मा शेयर टॉप गेनर्स

बीएसई के इंडिसेज में पॉवर और फार्मा स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली. ओएनजीसी, गेल, भेल, एनटीपीसी, सिप्ला और डॉ. रेड्डीज लैब के शेयरों में खरीदारी हुई. हिंदुस्तान लीवर, टाटा स्टील, भारत एअरटेल और एल एंड टी के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई. जबकि एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एक्सिस बैंक और विप्रो के स्टॉक्स में प्रॉफिट टेकिंग देखी गई.

एनएसई में सनफार्मा, रिलायंस और जिंदल स्टील के शेयर चमके

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जिंदल स्टील, रिलायंस, सनफार्मा और ग्रासिम के शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग हुई. मारुति, इंफोसिस और अल्ट्रा सीमेंट ने भी मजबूती के साथ कारोबार किया.

Business News inextlive from Business News Desk