-सीसीटीवी में एक युवक आग लगाते हुआ कैद

-आग लगाने वाले की नहीं हुई है पहचान, जांच में लगी पुलिस

BAREILLY: पुराना शहर स्थित पैराडाइज मैरिज हॉल में आग लगी नहीं थी बल्कि आग लगाई गई थी। खुराफातियों ने आग लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। क्योंकि यहां उर्स में आए जायरीन ठहरे हुए थे। सीसीटीवी में एक युवक आग लगाते हुए कैद हुआ है। युवक ने आग धधकने तक इंतजार किया और फिर मौके से फरार हो गया। बैंक्वेट हॉल मालिक ने ट्यूजडे को एसएसपी ऑफिस में एसपी आरए से मामले की शिकायत की। एसपीआरए ने बारादरी थाना प्रभारी को सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट कर जांच कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश ि1दए हैं।

सैकड़ों जायरीन ठहरे थे

बता दें कि पुराना शहर में पैराडाइज बैंक्वेट हॉल है। हॉल के मालिक जफर इसी जगह रहते हैं। बैंक्वेट हॉल में उर्स में आए करीब 800 जायरीन ठहरे हुए थे। 3 नवंबर को रात साढ़े 11 बजे पाकिस्तान से दावत-ए इस्लामी-का प्रोग्राम लाइव चल रहा था। इस प्रोग्राम की वीडियोग्राफी भी हो रही थी। अचानक साइड में रखे फर्नीचर व गद्दों में आग लग गई। वहां मौजूद जायरीनों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। जायरीनों ने बाहर भागकर जान बचाई थी। उस दौरान आग लगने का कारण नहीं पता चल सका था। आशंका थी कि शार्ट सर्किट या फिर धूम्रपान करने से आग लग गई होगी । अब सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सामने आया है कि एक युवक बैंक्वेट हॉल में आग लगा रहा है। वह आग धधकने का भी इंतजार करता है और फिर वहां से भाग जाता है।