patna@inext.co.in

PATNA : एक बार फिर पुलिस और महिला हेल्पलाइन की मदद से एक नाबालिग बालिका वधू बनने से बच गई. लड़की को शादी के दिन बाल विवाह का शिकार होने से बचाया गया. मामला परसा थाना क्षेत्र का है. जहां 16 साल की लड़की की शादी कराई जा रही थी. बारात गुरुवार को फतुहा से आने वाली थी लेकिन पड़ोसी की मदद से मामला सामने आया, और शादी रुकवाई गई.

फोन पर मिली थी शिकायत

महिला हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमीला कुमारी ने बताया कि हेल्पलाइन के सरकारी नबंर पर किसी ने फोन कर इस शादी की जानकारी दी. साथ ही शादी का कार्ड भी उपलब्ध करवाया गया. तत्काल परसा थाना से संपर्क किया गया. गुरुवार को शादी होने वाली थी इसलिए थोड़ा समय मिल गया. फतुहा थाने ने जहां लड़के वालों से बातचीत की वहीं परसा थाने ने लड़की के घर पहुंच कर मामले की जांच की. जांच के दौरान ही लड़की की नाबालिग होने की सच्चाई सामने आयी.