-शादी के बाद मामा-मामी को आईएसबीटी छोड़ने जा रहा था दूल्हा

-हादसे में लड़के के मामा की मौत, दूल्हा और मामी बुरी तरह जख्मी

DEHRADUN : शहनाई और शादी की खुशियों की गूंज के बीच अचानक एक परिवर में एक पल में सब कुछ मातम में बदल गया। शादी के चंद घंटों बाद मामा-मामी को आईएसबीटी छोड़ने जा रहे दूल्हे की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि मामी और दूल्हा बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतक मामा ऊधमसिंहनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसा शुक्रवार सुबह जीएमएस रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार सुलभ बोरा पुत्र कुशाल सिंह निवासी गढ़ी कैंट मर्चेट नेवी में नौकरी करता है। सुलभ बोरा की थर्सडे को क्षेत्र के एक वेडिंग प्वॉइंट में शादी थी। शादी समारोह समापन के उनके मामा भरत शमशेर थापा और मामी पुष्पा थापा को अपने घर जौहार नगर उधमसिंह नगर जाना था। सुलभ अपनी कार फॉक्सवैगन पोलो यूके 07एजी ख्7ख्म् से उन्हें आईएसबीटी लेकर जाने लगा। रास्ते में जीएमएस रोड पर बंसल होम के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इमरजेंसी सेवा क्08 की मदद से घायलों को दून अस्पताल पहुंचाया। जहां भरत सिंह थापा(म्0वर्ष) की मौत हो गई। जबकि, सुलभ बोरा और पुष्पा थापा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष वसंत विहार प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।