अब सिर्फ 33 दिन दूर
इसरो ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा कि,'मंगल ऑर्बिटर मिशन (MOM) अब मंगल से केवल 90 लाख किमी दूर रह गया है. पृथ्वी से यह 18.9 करोड़ किमी दूर जा चुका है. इसके मंगल पहुंचने में अब केवल 33 दिन की दूरी रह गई है. इस माह के आरंभ में इसरो के सांइटिस्टों ने मंगल मिशन के पथ में सुधार किये जाने की संभावनाओं से इंकार किया है. उनका कहना था कि अंतरिक्षयान सही रास्ते पर बढ़ रहा है. लगभग 450 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को पिछले साल 5 नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से छोड़ा गया था, जिसे मंगल ग्रह के परिवेश में 24 सितंबर तक पहुंच जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. मंगल अभियान के जरिये सांइटिस्टों को विभिन्न ग्रहों के अनुसंधान कार्य में बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk