छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था

सरकार ने राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों से निपटने का नया तरीका निाकला है. सरकार ने राज्य के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.

लगातार बढ़ रहे महिलाओं के प्रति अपराध के मामले

राज्य में महिलाओं के प्रति अपराधों में आए दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में अखिलेश सरकार का यह उपाय कितना कारगर और सफल होगा, यह भविष्य ही बताएगा. पिछले कुछ दिनों में अचानक ऐसे मामलों की बाढ़ सी आ गई है. जिसके कारण अखिलेश सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है. इन सारी घटनाओं ने अखिलेश सरकार के राज में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

सरकार की चौतरफा आलोचना

सरकार इन घटनाओं को लेकर खुद को विपक्ष की चौतरफा आलोचना से घिरी हुई पर रही है. ऐसे में सरकार ने लडकियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का फैसला किया है. 

अब यूपी सरकार छात्राओं को सिखाएगी मार्शल आर्ट!

सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रशिक्षण व्यवस्था

चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने 'वूमन पावर लाइन 1090' की समीक्षा के दौरान सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्राओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने की बात कही है ताकि लड़कियां विपरित परिस्थितियों में अपनी रक्षा करने में सक्षम हो. अखिलेश ने महिलाओं के उत्पीडन संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुए सही समय पर उचित कारवाई करने के निर्देश दिए.

महिला हेल्पलाइन 1090 पर जोर दिया

सीएम ने पुलिस महानिदेशक ए एल बनर्जी, अपर पुलिस महानिदेशक तथा महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सुतापा सान्याल को समय समय पर महिला हेल्पलाइन 1090 दफ्तर का आकस्मिक निरीक्षण करने का निर्देश भी दिया है. उन्होनें कहा कि इससे 'वूमेन पावर लाइन' द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता का भी आकलन हो सकेगा.

महिला हेल्पलाइन की उपयोगिता

अखिलेश यादव ने कहा कि हेल्पलाइन के सुचारु संचालन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. ध्यान देने योग्य है कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम देने वालों के विरुद्व कठोरता से कार्यवाही करने के लिए 18 नवंबर 2012 को प्रदेश में महिला हेल्पलाइन 1090 शुरु की थी. इस हेल्पलाइन पर महिलाएं कभी भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं. शिकायतों के बाद पुलिस द्वारा उचित कारवाई की अपेक्षा की जाती है.

National News inextlive from India News Desk