बनाये नाबाद 180 रन और तोड़े कई रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के 30 साल के धमाकेदार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने बुधवार को हैमिल्टन क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे एक दिवसीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 180 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। इस मैच में गप्टिल ने 138 गेंदों पर नाबाद 180 रनों की पारी खेली जिसमें 11 छक्के और 15 चौके शामिल रहे। उनकी ये पारी अब वनडे क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड की तरफ से तीसरी सबसे बड़ी पारी बन गई है यानि आप इसे एक अलग तरह की हैट्रिक कह सकते हैं।
जिस IPL टीम में खेला अब उसी को खरीदना चाहता है यह विदेशी खिलाड़ी, मांगी माफी

टॉप पर गुप्टिल
गप्टिल ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में नाबाद 189 रनों की पारी खेली थी, उसके दो साल बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में दोहरा शतक लगाया। अब द.अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 180 रनों की पारी खेल कर उनकी हैट्रिक बन गयी है। सबसे शानदार बात ये रही कि इन तीनों ही पारियों में वो नॉटआउट ही रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और दूसरे भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से आगे निकलने का कारनामा किया है, क्योंकि ये दोनों ही केवल दो बार 180 या उसके ऊपर रन बना सके हैं। वैसे अगर 180 या उससे ऊपर के स्कोर की बात करें तो एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अभी तक 21 बार ये रिकॉर्ड बना है।
सबसे कम ओवरों मे विपक्षी टीम को आउट करने का रिकॉर्ड बनाया अफगानिस्तान ने

मार्टिन गुप्टिल के अनोखे हैट्रिक ने सचिन और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

ये हैं दो बार ऐसा करने वाले टॉप थ्री बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर: इन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय इतिहास का पहला दोहरा शतक बनाने के अलावा 1999 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध हैदराबाद में 186 रनों की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा: उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में बेंगलुरू वनडे में 209 रनों की पारी खेलते हुए अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 2014 कोलकाता एकदिवसीय में रिकॉर्ड 264 रन बनाये।
सर विवियन रिचड्र्स: इन्होंने दोहरा शतक तो एक भी नहीं लगाया पर 180 का आंकड़ा जरूर दो बार पार करने में कामयाबी हासिल की। रिचड्र्स ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में नाबाद 189 रन बनाये थे। उसके बाद 1987 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 181 रनों की पारी खेली थी।
किसी पर मर्डर तो किसी पर लगा मारपीट का आरोप, ऐसे विवादों में घिरे ये 10 इंडियन क्रिकेटर्स

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk