- जम्मू-कश्मीर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए दी थी शहादत

- एक आतंकी को उतारा था मौत के घाट

- मुठभेड़ के दौरान सीने पर खाई गोली

HALDWANI: जम्मू-कश्मीर में दुश्मनों से जूझते हुए सीने पर गोली खाकर शहीद हुए कमांडो धर्मेद्र्र कुमार साह को जनसैलाब ने आखिरी सलामी दी। गुरुवार को धर्मेद्र का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर वायुसेना के हैलिकॉप्टर से कोटबाग लाया गया। यहां उनके पुश्तैनी घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान लोगों को हुजूम उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा और यही कहता रहा कि 'धर्मेद्र तेरा ये बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तान'।

एक आतंकी को मार हुए थे शहीद

नैनीताल के कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम पतलिया निवासी धर्मेद्र कुमार साह(ख्म्) पुत्र मोहन लाल साह ख्9 पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो थे। वर्तमान में वह फ्क् आरआर (पैरा एसएफ) में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। मंगलवार तड़के जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मौत के घाट उतारकर वे शहीद हो गए थे। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर वायु सेना के हेलिकॉप्टर से कोटाबाग स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लाया गया। उनकी शहादत को सलाम करने और अंतिम दर्शन के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। यहां से उनका पार्थिव शरीर भारी जनसैलाब के साथ उनके घर लाया गया। लोगों ने पुष्प वर्षा कर इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। मां सावित्री देवी, पिता मोहन लाल साह व परिवार वालों के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा सिद्ध स्थल घाट के लिए रवाना हुई। घाट पर सेना के जवानों ने फ्0 राउंड हवाई फायरिंग कर उन्हें आखिरी सलामी दी। इसके बाद भाई पवन, दीपक, चाचा भजन लाल साह व चुन्नी लाल साह व चचेरे भाई कपिल, निकित और कन्हैया ने धर्मेद्र को मुखाग्नि दी।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

हल्द्वानी आर्मी स्टेशन के स्टेशन कमांडर कर्नल संजय छोकर, डीएम दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, सीडीओ प्रकाश चंद्र, एएससी बटालियन के कैप्टन वैभव ममगांई, सूबेदार मेजर केएन बोलप्पा, फ्क् आरआर के कमांडो नायक सूबेदार शिवराज सिंह, ख्9 पैरा एसएफ(स्पेशल फोर्स) के कमांडो, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर बीएस रौतेला, विधायक बंशीधर भगत, प्रकाश जोशी, महेश शर्मा, विकास भगत समेत पूर्व सैनिकों व क्षेत्राधिवासियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व सलामी दी।