-लाइट एवं साउंड शो में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम और महाभारत काल से होंगे रूबरू

-जल्द होगा शहीद स्मारक का कायाकल्प, एमडीए करा रहा जीर्णोद्धार

आई एक्सक्लूसिव

अखिल कुमार

मेरठ: ऐतिहासिक 'गदर' की हुंकार अब मेरठ के शहीद स्मारक में गूंजेगी तो लाक्षागृह और हस्तिनापुर का महाभारत नजर आएगा। अपनी पहचान खो रहे मेरठ के शहीद स्मारक का कायाकल्प होगा, यहां लाइट एंड साउंड शो में आप प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के किरदारों से रूबरू होंगे।

कमिश्नर की पहल लाई रंग

तत्कालीन कमिश्नर आलोक सिन्हा और वर्तमान कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार के प्रयास से पार्क का जीर्णोद्धार हो रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण पार्क का कायाकल्प कर रहा है तो कोआर्डीनेशन पर्यटन विभाग कर रहा है। गत दिनों एमडीए वीसी योगेंद्र यादव के निरीक्षण के बाद पार्क के कायाकल्प का कराया जाएगा। साथ ही लाइट एंड साउंड शो पार्क की शोभा बढ़ाएंगे। गुरुग्राम की वाप्कोस लिमिटेड कंपनी पार्क और स्मारक का कायाकल्प करेंगे।

क्या होगा

-पूरे प्रोजेक्ट को रेवेन्यू जेनरेटेड मॉडल पर बनाया जाएगा

-इंट्री गेट इनकम टैक्स रोड से होगा

-स्मारक में दिखेगा लाइट एंड साउंड शो

-स्मारक के स्तंभ के ऊपर बने शेरों को फोकस करते हुए कॉन्सेप्ट लाइटिंग की जाएगी।

-पार्क में म्यूजिकल फाउन्टेन की स्थापना होगी।

-पार्क में स्थित म्यूजियम का कायाकल्प होगा।

---

वर्जन

कमिश्नर के निर्देश पर शहीद स्मारक का कायाकल्प किया जा रहा है। एमडीए कार्यदायी संस्था है। स्मारक जल्द ही नए स्वरूप में शहरवासियों का मान बढ़ाएगा।

अमित श्रीवास्तव, उप निदेशक पर्यटन, मेरठ/सहारनपुर मंडल