सुजुकी अपनी कांपैक्ट कार वैगन-आर को मल्टी परपस व्हीकल (एमपीवी) में पेश कर सकती है. हाल ही में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान सुजुकी ने ‘करीमुन वैगन-आर 3 रोज 7-सीटर’ कांसेप्ट मॉडल को पेश किया था. माना जा रहा है कि अपोनेंट कंपनियों द्वारा लो-कॉस्ट एमपीवी पेश किए जाने के बाद सुजुकी ने इस नए कांसेप्ट पर काम शुरू किया है. सुजुकी से पहले होंडा ने मोबिलो और डैटसन ने गो प्लस के नाम से अपनी एमपीवी पेश की थीं.

प्रोडक्शन पर फैसला नहीं

थ्री-रो और 7 सीटर वैगन आर पुरानी वैगन-आर से कुछ सेंटीमीटर लंबी है. हालांकि कंपनी ने इससे ज्यादा इस कार के बारे में और कुछ भी खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने तो यहां तक दावा किया है कि यह सिर्फ एक कांसेप्ट है और अभी इसके प्रोडक्शन पर फैसला नहीं किया गया है. हालांकि अगर कंपनी इस कांसेप्ट के प्रोडक्शन का फैसला करती है तो माना जा रहा है कि कई अपोनेंट कंपनियों के लिए यह कार एक चैलेंज बन सकती है.

14-15 में आ सकती है इंडिया

माना जा रहा है कि अगर सुजुकी वैगर-आर 7 सीटर के कांसेप्ट को अमली जामा पहनाता है तो इंडिया में उसका पार्टनर मारुति इस एमपीवी को 2014 के अंत तक या 2015 की शुरुआत तक देश में लांच कर सकता है. हाल ही में मारुति ने स्टिंग्र्रे लांच की है और 20 दिनों के अंदर दस हजार से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं.

क्या है खास ?

  1. एक्सपट्र्स की मानें तो 7-सीटर वैगन-आर की सीट हाइट छोटी है, लेकिन तीन रो होने के कारण यह बच्चों के लिए बेस्ट है.
  2. इंडिया में लो-कॉस्ट, सब-4-मीटर, 7-सीटर्स वाली कारों की भी काफी कमी है. इसलिए सुजुकी की यह पहल इंपॉर्टेंट हो सकती है.
  3. इसमें उसी व्हील बेस का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, जो पुरानी वैगन-आर में इस्तेमाल होता है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk