डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया

मारुति सुजुकी का कहना है की कीमतों में यह बदलाव सभी श्रेणी की कारो में किया जाएगा। इसमे आल्टो से लेकर एस क्रॉस सभी शामिल है। कंपनी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर हो रहा है और लागत बढ़ने के कारण कंपनी को कीमत बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है। मारुति के अलावा मर्सिडीज बेंज, हुंडई, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू सहित ज्यादातर कार कंपनियों ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

हैंस्टॉक क्लीयर करना चाहती कंपनियां

कार मार्केट के जानकारों का कहना है कि कंपनियां ऐसी घोषणाएं अपना बचा हुआ स्टॉक क्लीयर करने के लिए करती हैं। इसमें कोई नई बात नहीं है, साल के अंत तक ऐसे अनाउंसमेंट बिजनेस रूटीन है। जाहिर तौर पर इसमें कस्टमर्स का भी फायदा होता है। फॉरेन एक्सचेंज मनमाफिक नहीं होना और लागत बढ़ना भी एक वजह है। घाटा कम करने के लिए कंपनियां ऐसी कवायद करती रहती हैं।

किसकी कार कितनी महंगी

मारुति सुजुकी : 20 हजार रुपये तक

हुंडई : 30 हजार रुपये तक

टोयोटा : 3 प्रतिशत

बीएमडब्ल्यू : 3 प्रतिशत

Business News inextlive from Business News Desk