टॉप पर मारुति
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानि सिआम फाइनेंशियल की साल 2016-17 में जारी की गयी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार लिस्ट में आठ कारें मारुति सुजुकी की है। जिनमें आल्टो 800 नंबर वन पोजीशन पर कायम है। भारत की इस साल जारी की गयी सियाम सूची के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष 2017 में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 30,46,727 यूनिट्स रही। पिछले साल ये आंकड़ा 27,89,208 कारों की बिक्री रहा था।

साल की सबसे टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति के

1- आल्टो 800 नंबर वन पर
इस सूची में नंबर वन पर रही मारुति की आल्टो 800, सबसे खास बात ये है कि इस साल आल्टों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 8.27% घटी है। इसके बावजूद उसने बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है।
World Car Awards 2017 : ये हैं साल की दुनिया में बेहतरीन कारें

साल की सबसे टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति के

2- नंबर दो पर वैगन आर
इस फेहरिस्त में दूसरा स्थान मारुति की वैगन आर कार का है। इस साल 1,72,346 वैगन आर बिकीं और उसकी बिक्री में 1.64% की वृद्धि हुई।

साल की सबसे टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति के

3- डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान नंबर तीन पर
वहीं 1,67,266 कारें बेच कर तीसरा स्थान मिला डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को।
देखिए 10 Fast and Furious कारें, देखते रह जाएंगे जिनकी खूबसूरती

साल की सबसे टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति के

4- चौथे स्थान पर आई मारुति स्विफ्ट
1,66,885 कारों की सेल के बाद सियाम की सूची में मारुति स्विफ्ट को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।

साल की सबसे टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति के

5- सातवें नंबर पर प्रीमियम हैचबैक बलेनो
इसके बाद पांचवे और छठे नंबर पर हुंडई की आई 10 और एलीट आई 20 रहीं और उसके बाद मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 1,20,804 सेल के साथ सातवीं बेस्ट सेलिंग कार बनीं।
टॉप 6 देसी Sport Bikes

साल की सबसे टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति के

6- आठवें पर आई विटारा ब्रीजा
आठवें स्थान पर फिर मारुति की कार विटारा ब्रीजा है, जिसकी इस साल सेल 1,08,640 रही।

साल की सबसे टॉप 10 बिकने वाली कारों में 7 मॉडल मारुति के

7- दसवें नंबर पर सेलेरिओ
दसवीं बेस्ट सेलिंग कार है मारुति की सेलेरिओ। कंपनी ने इस साल 97,361 सेलेरिओ बेची हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk