नही मिली ट्रायल्स स्थगन की सूचना

ओलंपिक पदक विजेता एम सी मैरी कॉम ने कहा कि एशियाई खेलों के लिए आयोजित किए जाने वाले ट्रायल्स को स्थगित करने से पहले उन्हें सूचना दी जानी चाहिए थी. उन्होनें कहा 'जब मुझे पता चला कि ट्रायल्स स्थगित हो गए तो मुझे काफी दुख हुआ. मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि उन्होंने अंतिम मिनट तक मुझे बताना भी जरूरी नहीं समझा.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्या वह इस लायक हैं और उन्हें लगता है कि एड हॉक कमेटी उनका सम्मान नही करती है.

युवा मुक्केबाजों के लिए ठीक नही उदाहरण

मैरी कॉम ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह एड हॉक कमेटी के इस डिसीजन से अपमानित महसूस कर रही हैं. इसके बाद उन्होनें कहा कि जब उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी के साथ यह घटना घट सकती है तो जरा सोचिए कि युवाओं को साथ क्या होगा.

ट्रायल्स के लिए पूरी तरह तैयार

मैरी कॉम सीआरपीएफ के एक प्रोग्राम में बोल रही थीं. ट्रायल्स के लिए उनकी तैयारी के प्रश्न पर मैरी कॉम ने कहा कि वह ट्रायल्स के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी समय पार्टिसिपेट कर सकती हैं.

प्रियंका ने जीत लिया दिल

मैरी कॉम से जब उनके ऊपर बन रही फिल्म मैरी कॉम के बारे में पूछा गया तो मैरी कॉम ने कहा कि प्रियंका ने इस फिल्म में शानदार काम किया है. मैरी कॉम ने कहा कि हालांकि उन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म को देखा है और यह फिल्म उन्हें काफी पसंद आई है. मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें प्रियंका की एक्टिंग काफी पसंद आई है.

Hindi News from Sports News Desk