शानदार परफॉर्मेंस दी मैरी कॉम ने
ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विनर और पांच बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप विनर, मैरी कॉम ने एशियन गेम्स में अपनी जगह पक्की कर ली. अब वे साउथ कोरिया के इंचियोन में अगले महीने होने वाले 17वें एशियन गेम्स में पार्टिसिपेट करने वाली इंडियन बॉक्सिंग टीम का हिस्सा हैं. मैरी कॉम को ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाली पिंकी जांग़डा की जगह टीम में शामिल किया गया। पिंकी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पार्टिसिपेशन की दावेदारी में मैरी कॉम को पछ़ाडा था. लेकिन अब मैरी कॉम ने एशियन गेम्स के लिए बाजी पलट दी. इंडियन ओलंपिक असोसिएशन (आईओए) द्वारा एशियन गेम्स में क्वालीफाई करने के लिए पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्थान में आयोजित टूर्नामेंट में बुधवार को शानदार परफॉर्मेस देकर मैरी कॉम ने अपना दावा पक्का कर लिया. मैरी कॉम ने इस पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई. मैं वादा करती हूं कि मैं पूरी कोशिश करूंगी और देश के लिए मेडल लाउंगी.

अखिल ने भी जगह बनाई

इंडियन बॉक्सिम टीम में मैरी कॉम के अलावा पूजा रानी और सरिता देवी ने भी अपनी जगह बना ली. वहीं मेन टीम में देवेंद्रो सिंह, गौरव बीधू़डी, शिवा थापा, अखिल कुमार, मनोज कुमार, मंदीप जांग़डा, विकास कृशन, कुलदीप सिंह, अमृतप्रीत सिंह और सतीश कुमार शामिल हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत जीत चुके अखिल कुमार ने तीन सालों के बाद वापसी की. वे चोट से जूझ रहे थे और पिछले तीन सालों से टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

Hindi News from Sports News Desk