फाइनल में पहुंची मैरीकॉम

17वें एशियाई खेलों में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ इंडियन बॉक्सर मैरीकॉम 48 से 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं. मैरीकॉम के बेजोड़ प्रदर्शन के साथ उनको रजत पदक मिलना तो पहले ही तय हो गया है. गौरतलब है कि मैरीकॉम ने सियोनहाक जिम्नेजियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में वियतनाम की थी बांग ली को 3-0 से हरा दिया है. लेकिन इंडिया के खाते में लाइटवेट सेमीफाइनल में लैसराम सरिता देवी के हारने के साथ एक असफलता भी जुड़ गई है.

आज होगा बॉंक्सिंग का फाइनल

पांच बार की वर्ल्डचैंपियन एमसी मैरीकॉम और कजाकिस्तान की झाएना शेकेरबेकोवा के बीच फाइनल मुकाबला आच इंचियोन में होगा. इस मुकाबले में मैरीकॉम के प्रदर्शन को देखते हुए गोल्ड मेडल जीतने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.

मैरीकॉम ने कहा कोई दबाव नही

मैरीकॉम ने अपने प्रदर्शन और आने वाले फाइनल मुकाबले के बारे में बात करते हुए कहा कि "सबको पता है और लोग जानते हैं कि मुझे जानते हैं मैं कितने सालों से खेल रही हुं. और कितनी बार चैंपियन बनी है. मेरे ऊपर कोई दबाव नही पड़ेगा. देखते हैं क्या होता है." गौरतलब है कि मैरीकॉम ने दिमागी खेल खेलते हुए ली बैंग को हरा दिया.

Hindi News from Sports News Desk