हौसला था बुलंद
दरअसल, कजाकिस्तान की बॉक्सर के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले ही मैरीकॉम ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कुछ लोगों को गलत साबित करके दिखाना है और वो खेलकर इसे साबित भी कर रही हैं व वो जीतकर रहेंगी. मैरी कॉम ने कहा था कि, 'मैं उनको (आलोचकों) गलत साबित कर रही हूं क्योंकि मैं लड़ रही हूं. मैं खुद को फिर साबित करने जा रही हूं.' बस ठीक इसके बाद मैरी कॉम रिंग में उतरीं और उन्होंने जीत हासिल कर न सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि उन करोड़ों फैंस को भी निराश नहीं होने दिया जो कि उनसे उम्मीदें लगाए बैठे थे. गौरतलब है कि पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम का एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है.

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स







जीतू राई

गोल्ड

शूटिंग

अभिषेक वर्मा

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

संदीप कुमार

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

रजत चौहान

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

योगेश्वर दत्त

गोल्ड

रेसलिंग

सौरव घोषाल

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

हरिंदर पाल सिंह

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

महेश

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

कुश कुमार

गोल्ड

स्क्वैश (टीम)

सीमा पूनिया

गोल्ड

एथलेटिक्स

मैरी कॉम

गोल्ड

बॉक्सिंग

सानिया मिर्जा

गोल्ड

टेनिस (टीम)

साकेत साई

गोल्ड

टेनिस (टीम)

अभिषेक वर्मा 

सिल्वर

आर्चरी

सौरव घोषाल         

सिल्वर

स्क्वैश

पेंबा तमंग

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

गुरप्रीत सिंह

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

विजय कुमार

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

दीपिका पल्लीकल

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

जोशाना चिनप्पा

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

अलंकमोनी

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

अपराजिता

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

खुशबीर कौर

सिल्वर

एथलेटिक्स

साकेथ साई

सिल्वर

टेनिस (टीम)

सनम सिंह

सिल्वर

टेनिस (टीम)

बजरंग

सिल्वर

रेसलिंग

विकास गौड़ा

सिल्वर

एथलेटिक्स

तृषा देव

ब्रॉन्ज

आर्चरी

पूर्वशा शिंदे

ब्रॉन्ज

आचर्री (टीम)

सुरेखा ज्योति

ब्रॉन्ज

आर्चरी (टीम)

तृषा देव

ब्रॉन्ज

आर्चरी

अश्विनी पोनप्पा

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

चंद्रिका तुलसी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

तन्वी उदय

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

गद्रे प्रदन्य

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

सायना नेहवाल

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

पी.वी.सिंधू

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

एन.एस.रेड्डी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

जीतू राई

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

समरेश जंग

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

प्रकाश नन्जप्पा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

श्वेता चौधरी

ब्रॉन्ज

शूटिंग

राही सर्नोबत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अनीशा सय्यद

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

हीना सिंधू

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (सिंगल)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

रवि कुमार

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

संजीव राजपूत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

शगुन चौधरी

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

श्रेयसी सिंह

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

वर्षा वर्मन

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

चैन सिंह

ब्रॉन्ज

शूटिंग

दीपिका पल्लीकल

ब्रॉन्ज

स्क्वैश 

दुष्यंत

ब्रॉन्ज

रोइंग

नरेंद्र ग्रेवाल

ब्रॉन्ज

वुशु

सन्थोई देवी

ब्रॉन्ज

वुशु

सर्वण सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग

कपिल शर्मा

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

रंजीत सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

बजरंग लाल

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

रॉबिन

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

सवन कुमार

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मोहम्मद आजाद

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मनिंदर सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

दविंदर सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मोहम्मद अहमद

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

दुष्यंत दुष्यंत

ब्रॉन्ज

रोइंग

संदीप सेजवाल

ब्रॉन्ज

स्वीमिंग

अरोकिया राजीव

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

नवीन कुमार

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

पूवमा राजू

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

वीथल जैसा

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

ललिता शिवाजी

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

मंजू बाला

ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स

युकी भांबरी

ब्रॉन्ज

टेनिस

युकी भांबरी

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

देविज सरन

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

सानिया मिर्जा

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

प्रार्थना

ब्रॉन्ज

टेनिस (टीम)

नरसिंह यादव

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

विनेश

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

गीतिका जाखर

ब्रॉन्ज

रेसलिंग

सरिता देवी

ब्रॉन्ज

बॉक्सिंग

पूजा रानी

ब्रॉन्ज

बॉक्सिंग

वर्षा गौतम

ब्रॉन्ज

सेलिंग (टीम)

ऐश्वर्या

ब्रॉन्ज

सेलिंग (टीम)

 कौन सा देश है टॉप पर:-


देश

गोल्ड

सिल्वर

ब्रान्ज

टोटल

चीन

128

83

68

279

कोरिया रिपब्लिक

54

58

63

175

जापान

38

56

56

150

कजाख्स्तान

16

17

25

58

ईरान

14

11

10

35

डी पी आर कोरिया  

09

10

11

30

थाईलैंड

09

06

23

38

चाइनीज ताइपे

08

08

14

30

कतर

08

 

03

11

भारत  

07

08

32

47

Hindi News from Sports News Desk