चहुंओर खोदाई से उड़ते धूल, अनगिनत गाडि़यों ने शहर की आबोहवा को जहरीली बना दिया है। शहर में प्रदूषण लेवल इतना बढ़ गया है कि लोग अब मास्क लगाकर ही सड़क पर देखे जा रहे हैं। चाहे बाइक से निकलें या फिर पैदल ही घर से बाजार के लिए निकलें तो चेहरे पर मास्क का पहरा अमूमन दिख ही जाता है। यही वजह है कि बढ़ते प्रदूषण के बाद तो बनारस में मास्क की बिक्री भी बढ़ गई है। शहर के विभिन्न एरिया में खुली दुकानों पर बीस रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक का मास्क बिक रहा है। सिगरा स्थित छोटा मॉल शाप में कुछ भी खरीदारी पर मास्क फ्री बांटा जा रहा है। यदि सामान नहीं भी लेते हैं तब पर भी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क गिफ्ट के तौर पर दिया जा रहा है। शॉपकीपर अशोक गोगिया ने बताया कि खरीदारी पर भी और ऐसे भी मास्क फ्री दिया जा रहा है।