- कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने लोगों से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया

Meerut : डॉ। भीमराव अंबेडकर के 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दलित समाज विकास समिति ने 21 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। समिति के ओर से सभी व्यवस्था की गई थी।

कन्याओं को दिया सर्टिफिकेट

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएल पुनिया ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। पीएल पुनिया ने 21 निर्धन गरीब कन्याओं को सेवा समिति की ओर से बनाए गए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उन्होंने लोगों से शिक्षा के प्रचार व प्रसार करने के लिए कहा। इस दौरान अध्यक्ष रामरतन सिंह, ओमपाल, लेखराज, जितेंद्र, महेंद्र, योगेंद्र, राजीव कुमार, वासुदेव आदि मौजूद रहे।

सरताज गाजी के घर गए पुनिया

कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया मंडल कोऑर्डिनेटर सरताज गाजी के यहां गए। वहां पर उन्होंने खाना खाया। उसके बाद वह वापस दिल्ली की ओर रवाना हो गए। इस दौरा विनय प्रधान, पवन शर्मा, मैनेजर कामिल, अजय प्रताप, पवन आदि मौजूद रहे।