RANCHI : जमीन के एक टुकड़े पर कब्जे को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी में फ्राइडे की रात घाघरा थाना क्षेत्र के बरांग टंगराटोली गांव में चार ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में रामवृक्ष उरांव (भ्0), उनका पुत्र निर्मल उरांव (फ्0), रिश्तेदार हीरा उरांव (फ्भ्) व चरवाहा काली उरांव (ब्0) शामिल हैं। घटना के बाद से रामवृक्ष का दूसरा पुत्र रंथु उरांव लापता है। इस सामूहिक हत्याकांड में गांव के ही फूलचंद उरांव, सुामन उरांव एवं संदीप उरांव के शामिल होने की बात सामने आ रही है।

कैसे घटी घटना?

घटना के संबंध में मृतक रामवृक्ष उरांव के पुत्र लोहरा उरांव ने बताया कि फ्राइडे की रात लगाग आठ बजे घर के अंदर लोग खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बाहर से दरवाजा खोलने की आवाज दी गई। उसका ाई निर्मल दरवाजा के पास जैसे ही गया कि बाहर से दरवाजे के छेद से उसके भाई को गोली मार दी गई। उसके बाद दरवाजा तोड़कर गांव के ही फूलचंद व उसका दोस्त संदीप उरांव हथियार लेकर अंदर घुस गए एवं उसके घर मेहमानी में आए हीरा उरांव एवं चरवाहा काली उरांव को गोली मार दी। उसने आंगन में रो एसबेस्टस के पीछे छिपकर जान बचाई, जबकि भागने के दौरान उसके पिता रामवृक्ष उरांव को घर के बाहर कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया कि काफी समय से गांव के गैरमजरूआ जमीन को उसके पिता ने बंदोबस्त करा रखा था। उस जमीन पर वह ोती करते थे। उक्त जमीन पर फूलचंद एवं उसका ाई सुामन अपना कजा बताते थे।