सरकारी मीडिया का कहना है कि धमाका 'ख़तरनाक और रसायनिक पर्दाथों' वाले एक गोदाम में हुआ।

चीन की सरकारी टीवी कंपनी सीसीटीवी का कहना है कि 400 लोग घायल हैं।

तियांजिन के धमाकों में 17 की मौत

तियांजिन के स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि 11 घायलों की स्थिति गंभीर है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिनुआ के अनुसार धमाका रात के क़रीब 11.30 बजे बिनहाई न्यू डेवलंपमेंट ज़ोन के एक गोदाम में हुआ जिसमें ज्वलनशील पदार्थ रखे थे।

हालांकि पहले ख़बरें आईं थीं कि धमाका एक पेट्रोल स्टेशन पर हुआ है।

बीबीसी के चीनी सेवा के अनुसार यह एक औद्योगिक दुर्घटना है।

तियांजिन के धमाकों में 17 की मौत

बीबीसी ने एक शहरी से बात की जिसका कहना था कि अस्पताल में घायलों की भीड़ जमा है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिनुआ ने कहा है कि ये इलाक़ा बंदरगाह के पास है और लोग वहां से भाग रहे हैं।

बीजिंग के दक्षिण-पूर्व में स्थित तियांजिन देश का एक अहम बंदरगाह और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है।

आग का गोला

तियांजिन के धमाकों में 17 की मौत

सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों और वीडियो में आग का एक गोला सा उठता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वहां धूल के ग़ुबार उठते देखे जा सकते हैं।

कई लोग घायल दिखाई दे रहे हैं।

तियांजिन के धमाकों में 17 की मौत

चीन की सरकारी टीवी कंपनी सीसीटीवी का कहना है कि पास के इलाक़ों में बिजली गुल हो गई है।

फ़िलहाल धमाके की वजह का पता नहीं चला है।

International News inextlive from World News Desk