Lucknow:  इन दिनों इश्कजादे के प्रमोज में दो ही चीजों पर लोगों का ध्यान जा रहा है। एक है लखनऊ और दूसरा है डेब्यू लीड जोड़ी की टशन। परदे पर लड़ते हुए इनकी केमस्ट्री जितनी इंट्रेस्टिंग लग रही है ऑफ स्क्रीन भी यह इश्कजादे उतने ही मस्त हैं। बुधवार को परणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी राइटर डायरेक्टर हबीब फैसल के साथ दैनिक जागरण आई नेक्स्ट पहुंचे तो उनका मस्त अंदाज देखने वालों को हैरान कर गया।
लखनऊ से हो गया इश्क
तीन महीने फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चली और शहर के कई कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। डॉ। अनिल रस्तोगी जो की अर्जुन के दादा का रोल निभा रहे हैं, उन्हें देखते ही अर्जुन और परणीति यह कहकर गले लग गये कि अरे यह तो हमारे सर जी हैं। लखनऊ और लखनऊ के लोगों से ही हमें इश्क हो गया है.
यहां का खाना हो या फिर यहां के लोग हम कभी नहीं भूल सकते। अर्जुन कहते हैं कि मुम्बई में मेरा जन्म हुआ है और उसके बाद अगर इस देश में कोई शहर मेरे दिल के करीब है तो वो लखनऊ ही है। अर्जुन की बात से इत्तेफाक रखते हुए परणीति भी यही कहती हैं कि सेम थिंग मेरे साथ भी है। मैं जालंधर और मुम्बई के बाद सबसे ज्यादा इस शहर में रही हूं तो यहां से लगाव सा हो गया है।
हम नब्बे दिन साथ रहे हैं
दोनों की ऑफ स्क्रीन कैमेस्ट्री के सवाल पर जवाब देते हुए अर्जुन कहते हैं कि हमने तीन महीने यानी नब्बे दिन साथ में काम किया है तो हमारी अच्छी पटती है। तभी अर्जुन की बात को काटते हुए परणीति बोलती हैं अगर हमारी कैमेस्ट्री देखनी है तो हमारे साथ गाड़ी में चलिये फिर देखिए। हम दोनों जितने दिन रहे हमने कूद-कूद कर यहां का खाना खाया और कभी-कभी अपने डायरेक्टर से छुप कर भी.
140 किलो से इस रूप में पहुंचे अर्जुन और 70 से ज्यादा का वेट गेन कर यह जोड़ी यही कहती है कि हम जबसे आए हैं यहां के खाने की ही बातें कर रहे हैं। चुलबुली सी यह जोड़ी जितनी देर रही यही अहसास करा गई कि लाइफ में जिन्दादिली जिन्दगी में कितनी जरुरी है. 
बॉलीवुड कनेक्शन
वैसे तो कई बार परदे पर कभी किसी के बेटे ने धूम मचाई तो कभी किसी फिल्मी परिवार की बेटियों ने बॉलीवुड को जीता। परदे की इस जोड़ी का कनेक्शन भी बॉलीवुड से है, लेकिन दोनों ही अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। अनिल कपूर के भतीजे, बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर कहते हैं कि मैं पर्सनल लाइफ में सलमान से इंस्पायर हूं, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में अनिल कपूर से ही इंस्पायर हूं.
मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं। अपने काम को लेकर जो डेडीकेशन उनके अंदर है, मैं उसे सेल्यूट करता हूं और अगर कोई मुझे उनसे कम्पेयर करे तो मुझे ऐसा ही लगेगा कि मैं गंगा नहा आया। जब भी कोई फिल्म या स्टार आता है तो उसे रिलेट किया जाता है, लेकिन मैं यही चाहता हूं कि लोग मेरा काम देखें तो यही कहें कि अर्जुन ने अच्छा काम किया है।
वहीं प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर परणीति चोपड़ा भी इंडस्ट्री में खुद को अपने काम के बल पर साबित करना चाहती हैं। बैंकर बनने की ख्वाहिश रखने वाली परणीति कहती हैं कि यह फील्ड मुझे पसंद थी, लेकिन मेरा आना यहां बाई चांस ही हुआ है। मेरी मैथ तो प्रिंयका से भी अच्छी थी मैं बस खाती और पढ़ती थी। जहां तक सवाल प्रियंका के साथ काम करने का है तो उन्हें इस इंडस्ट्री में काफी टाइम हो गया है। कोई अच्छी स्क्रिप्ट आई तो मैं जरुर काम करना चाहूंगी।
लैडिंग फोबिया एट टेक ऑफ स्टेज
लेडीज वर्सेस रिक्की बहल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल, बेस्ट डेब्यू जैसे करीब-करीब सारे एवार्ड अपने नाम कर चुकीं परणीति अपनी दूसरी फिल्म के लिए तैयार हैं और लोगों की माने तो यह फिल्म परणीति के करियर के लिए एक टेक ऑफ ही है। एक बात जो कम ही लोग जानते हैं कि परणीति को बचपन से प्लेन लैडिंग का फोबिया है और वो आज भी बरकरार है और इसकी तस्दीक आज अर्जुन कपूर ने भी की.
लखनऊ प्लेन लैडिंग के समय बीच में बैठी परणीति को हबीब फैसल और अर्जुन ने अपनी बातों में लगाकर उन्हें कुछ राहत देने की कोशिश की। परणीति कहती हैं कि मैं हर बार प्लेन में बैठती हूं, मगर लैडिंग आज भी मुझे डरा जाती है। इस मौके पर तो यही कहा जा सकता है लैडिंग फोबिया एट टेक ऑफ स्टेज.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk