PATNA :  राजधानी से लेकर दरभंगा और नवादा में भी पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है। हालांकि कोई सफलता अभी नहीं मिली है लेकिन एसएसपी मनु महाराज का दावा है कि शातिर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

आरोपियों के ठिकानों पर रेड

पुलिस सूत्रों की मानें तो पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय सिन्हा, कैशियर बीपी सिंह के साथ अन्य कई आरोपियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। लेकिन कोई हाथ नहीं आया। एनजीओ आदि शक्ति सेवा संस्थान के संचालक उदय सिंह के घर नवादा में हुई छापेमारी में भी पुलिस खाली हाथ लौटी। बिहार शरीफ में सुमन सिंह के घर को भी पुलिस ने खंगाला है वह भी गायब मिला। दरभंगा में छापेमारी में भी पटना पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी के लिए पांच टीम बनाई है। इसका इंचार्ज सिटी एसपी सेंट्रल अमरकेश दारपीनेनी को बनाया गया है। जबकि खुद एसएसपी टीम की पूरी कार्रवाई की मानीटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस के निशाने पर बैंक कर्मी भी हैं। वह शक के आधार पर पूछताछ कर सकती है।