नेक्स्ट ईयर 14 फरवरी से 29 मार्च के बीच होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने जनरल एक्सप्टेंस से एक बिल पास किया है. इस बिल के पास होने के बाद फिक्सिंग जैसे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को और ज्यादा पॉवर मिल जायेगी. यह बिल इसी वीक पास किया गया है. जो वर्ल्ड कप के स्टार्ट होने के पहले लीगल फार्म में आ वैलिड कर दिया जाएगा. न्यूजीलेंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 का ऑस्ट्रेलिया के साथ ज्वाइंट होस्ट है.

New Zealand cricket

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक से ज्यादा बार बेस्ट स्पोर्टिंग स्प्रिट वाली टीम का आईसीआईसीआई से अवॉर्ड दिया जा चुका है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद मई जून में न्यूजीलैंड में फुटबॉल अंडर 20 वर्ल्ड कप भी होस्ट करने जा रहा है. ऐसे में इस बिल के लीगल हो जाने के बाद न्यूजीलैंड में फर्स्ट टाइम मैच फिक्सिंग क्राइम की कटैगरी में आ जाएगा. इस लॉ के अकॉर्डिंग ऐसे क्रिमिनल्स को सात साल तक की जेल भी हो सकती है.

कीवी र्स्पोटस मिनिस्टर जोनाथन कोलमैन ने बिल पास होने को वेलकम करते हुए कहा है कि मैच फिक्सिंग इंटरनेशनल लेबल पर एक सीरियस प्राब्लम है और र्स्पोटस के डेवलपमेंट के लिए सबसे बड़ा आब्सटिकल है इसलिए इसके अगेंस्ट  स्ट्रिक्ट  स्टेप उठाना बेहद जरूरी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk