लो स्कोरिंग मैच

लो स्कोरिंग मैच में शुक्रवार को हैदराबाद सनराइजर्स ने दिल्ली  डेयरडेविल्स  को तीन विकेट से हरा दिया. टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से कैप्टन कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए. उन्होंने यह रन 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से बनाए.

उनके अलावा पार्थिव पटेल ने 19, हनुमा विहारी ने 17, अमित मिश्रा और आशीष रेड्डी ने 16-16 रन बनाए. दिल्लीक डेयरडेविल्स की ओर से शाहबाज नदीम ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च कर दो विकेट निकाले. वहीं मरकेल ने भी दो विकेट लिए. इरफान पठान और बोथा ने एक-एक विकेट लिया.

सनराइजर्स के गेंदबाज पड़े भारी

हैदराबाद सनराइजर्स के गेंदबाजों के सामने दिल्ली  डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों की एक न चली. विरेन्दर सहवाग की वापसी से आस लगाई टीम को तब निराशा हाथ लगी जब वह सिर्फ 12 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर पवेलियन लौट गए. डेविड वार्नर तो बिना खाता खोले ही आनंद राजन के हाथों डेल स्टेन की गेंद पर पेवलियन लौटे.

सिर्फ केदार जाधव ने सनराइजर्स के गेंदबाजों का कुछ देर तक सामना किया और अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 20 गेंदें खेली और एक चौका और दो छक्के लगाए. इरफान पठान ने भी 23 रनों का योगदान देकर डेयरडेविल्स की पारी को सौ रनों के ऊपर ले जाने में योगदान दिया. सनराइजर्स की ओर से तिसारा परेरा, डेल स्टेन और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. आनंद राजन और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk