- डिस्ट्रिक्ट के सभी बूथों पर लगा मतदाता मेला, नए वोटर्स ने दिखाया उत्साह

>

VARANASI

एक सितम्बर से चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को डिस्ट्रिक्ट के सभी पोलिंग बूथों पर मतदाता मेला (विशेष मतदाता अभियान) लगाया गया। इसमें 2967 लोगों ने आवेदन किया। इस दौरान वोटर बनने के लिए युवाओं में खासा उत्साह रहा। वहीं कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेन्द्र सिंह, एडीएम मुनीन्द्रनाथ उपाध्याय समेत डिस्ट्रिक्ट लेवल के कई अफसरों ने तमाम बूथों का जायजा लेकर अभियान की हकीकत देखी। साथ ही बीएलओ को जरूरी निर्देश भी दिए।

1819 युवाओं ने किया आवेदन

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि सबसे ज्यादा 1819 युवाओं ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया। साथ ही 546 लोगों ने नाम काटने, 108 ने संशोधन के लिए और 75 लोगों ने स्थान परिवर्तन कराने के लिए निर्धारित फॉर्म भरे। उन्होंने बताया कि अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान बूथ लेवल अफसर बीएलओ डोर-टू-डोर जाकर नए वोटर बनाने, नाम संशोधित करने और निर्धारित अन्य काम करेंगे।