गर्भ में ही नवजात की मौत के बाद प्रसूता के शरीर में फैल गया था जहर

मायकेवालों ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप, बड़े बेटे के लिए हंगामा

>BAREILLY:

गर्भ में नवजात की मौत के बाद प्रसूता की भी मौत हो जाने पर राजेन्द्र नगर स्थित केके हॉस्पिटल के बाहर ससुराल और मायके पक्ष में मंडे को जमकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान प्रसूता की मौत को लेकर मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए। उधम सिंह नगर के सितारगंज निवासी परवेज की वाइफ शहाना बेगम 9 माह के गर्भ से थी। तीन दिन पहले पति ने उसे सितारगंज के ही एक निजी नर्सिग होम टूरना हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पति के मुताबिक डॉक्टर टूरना ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में नवजात के मृत होने की बात बताई और नॉर्मल डिलिवरी से 99 फीसदी गारंटी के साथ मृत बच्चा बाहर निकालने की बात कही। लेकिन देरी के चलते प्रसूता के शरीर में जहर फैल गया। प्रसूता की मौत के बाद 3 साल के बड़े बेटे आरिश को लेकर मायके व ससुराल पक्ष में हंगामा हो गया।

मायके वालों ने लिया बेटा

वहीं मायके वालों ने पति व ससुराल पक्ष पर प्रसूता का इलाज न कराने के आरोप लगाए हैं। प्रसूता के भाई जहीन का आरोप है कि टूरना हॉस्पिटल से ससुराल वाले बहन को घर ले गए और घर में ही उससे मृत बच्चे की डिलिवरी कराई। इलाज न मिलने से बहन की मौत हो गई। वहीं पति ने मायके वालों के आरोप खारिज किए और बताया कि उसने व प्रसूता ने घरवालों की मर्जी के बगैर 6 साल पहले लव मैरिज की थी। नाखुश मायके वाले अब रंजिश निकाल रहे। डेढ़ घंटे तक चले हंगामे के बाद मायके पक्ष वालों ने प्रसूता के बड़े बेटे को अपने साथ ले लिया। वहीं मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर कार्रवाई के बारे में बाद में फैसला लेने की बात कही।