जेईई एडवांस में पहली बार ऑनलाइन हुई परीक्षा

2 सेंटर्स पर 2000 कैंडिडेट्स ने दी परीक्षा

Meerut। देश के 23 आईआईटी संस्थानों में एडमिशन के लिए रविवार का जेईई एडवांस 2018 की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। मेरठ के दो केंद्रों आईआईएमटी और एफआइटी पर करीब 2000 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। सुबह 9 से 12 व दोपहर 2 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित ुई थी।

बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस हुई

दोनों सेंटर्स पर दोनों शिफ्टों में स्टूडेंट्स की फुल बॉडी चेकिंग के साथ बॉयोमैट्रिक एटेंडेंस भी ली गई। इसके अलावा स्टूडेंट्स के पेन, कागज, घडि़यां, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, सब बाहर ही रखवा लिए गए। मेटल डिटेक्टर से गहन तलाशी के बाद ही कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

22 मई को सेकेंड कापी

दो भागों में हुई परीक्षा में पेपर 1 में फिजिक्स मुश्किल रही वहीं केमिस्ट्री का पार्ट औसत रहा। जबकि मैथ्स का पोर्शन देखकर स्टूडेंटस काफी रिलेक्स रहे। 22 मई को एग्जाम की सेकेंड कापी जारी होगी जबकि 29 मई को परीक्षा की आंसर-की जेईई एडवांस की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

इस बार कटऑफ 120-130 तक जाने की उम्मीद है। प्रतिशत कम रहने की संभावना है। केमिस्ट्री एवरेज रहा है।

परमवीर सिंघल, एक्सपर्ट केमेस्ट्री, परमवीर क्लासेज

इस बार कुल मा‌र्क्स में 3 नंबर कम हुए हैं। ऑनलाइन ऑप्शन स्टूडेंट्स के हित में रहा है।

विजय अरोड़ा, डायरेक्टर, द्रोणाचार्य क्लासेज

फिजिक्स का पोर्शन मुश्किल लगा। केमिस्ट्री एवरेज रहा। सेकेंड पेपर भी मुश्किल था।

आर्यन, कैंडिडेट

7-8 सवाल कंफ्यूजिंग रहे। ऑवर ऑल एग्जाम पेपर थोड़ा लेंदी ही रहा। ऑनलाइन का अनुभव अच्छा रहा।

कपिल, कैंडिडेट