-एग्जाम रहा टफ, हाई लेबल के क्वेश्चन में उलझाया

Meerut : यूपी बोर्ड, हाईस्कूल गणित के एग्जाम में स्टूडेंट्स तो बस मैथ्स का जोड़-घटाना ही लगाते रह गए। पेपर काफी टफ था इसलिए पेपर देखने के बाद स्टूडेंट्स को काफी झटका सा लगा। लगातार तीन दिन आसान एग्जाम देने के बाद स्टूडेंट्स राहत महसूस कर रहे थे, मगर थर्सडे को काफी तगड़ा झटका लगा। मुश्किल सवालों ने स्टूडेंट्स के रिजल्ट का गणित बिगाड़ दिया। हाई लेवल के सवालों को हल करते करते स्टूडेंट्स का सिर चकरा गया। पेपर में कॉम्पटीशन लेबल को ध्यान में रखते हुए सवाल दिए हुए थे।