RANCHI: झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में ही जारी करेगा। इसके लिए जैक ने पूरी तैयारी कर ली है, कॉपियों के इवैल्यूएशन का काम अंतिम दौर में चल रहा है। इसके लिए रांची में छह सेंटर बनाए गए हैं। ज्यादातर सेंटरों में इवैल्यूएशन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। जैक के पदाधिकारियों के मुताबिक एक-दो सेंटरों पर ही इवैल्यूएशन का काम बाकी है, जिसे तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

एक टीचर के जिम्मे 30 कॉपियां

मूल्यांकन केन्द्रों में इंटर और मैट्रिक की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए एक शिक्षक को एक दिन में 30 कॉपियां जांचने का लक्ष्य दिया गया है। सुबह नौ बजे से शाम तक मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए काउंसिल की ओर से प्रत्येक मूल्यांकन केन्द्र पर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है।

वर्जन

कॉपियों के मूल्यांकन कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। सिटी के दो-तीन केन्द्रों में ही मूल्यांकन का काम बचा है। उम्मीद है कि जून के फ‌र्स्ट वीक में ही हम रिजल्ट जारी कर दें।

-डॉ अरविंद कुमार सिंह, अध्यक्ष, जैक