नई आशिकी परवान चढ़ती है

कुछ के दिल टूटते हैं, आशिकी बिखरती है। लेकिन मॉडर्न एरा है तो दिल दुबारा जुड़ते हैं, नई आशिकी परवान चढ़ती है। ऐसे में सवाल है कि पहला प्यार यानी आशिकी फस्र्ट और फिर दूसरा प्यार यानी आशिकी सेकेंड में दिल के करीब कौन ज्यादा रहता है। दिलवालों की अलग बात है, लेकिन दिल का हाल बताने वाले एक्सपर्ट कुछ और कहते हैं।

फैशन व स्टेटस सिंबल के लिए

मासूम चेहरा, जमाने की बेफिक्री, अलहड़ हरकत के बीच पहली आशिकी डेवलप होती है। इसमें मिनटों में दोस्ती, तो दूसरे ही पल झगड़ा भी होने लगता है। साइकोलॉजिस्ट आशिकी फस्र्ट को रियल लव मानते ही नहीं। इनके अनुसार यह फैशन और स्टेटस सिंबल होता है, जिसमें व्वॉयज एंड गल्र्स अपने फ्रेंड के बीच अपनी आशिकी को कैटवाक करने भर के लिए ही रखते हैं। अगर उसमें कभी गड़बड़ी आती है, तो फौरन उसे छोड़ देने में भी परहेज नहीं करते। कई यूथ कांप्लेक्स में जीते हैं। साइकोलॉजिस्ट डॉ। बिंदा सिंह बताती हैं कि पहली आशिकी कमजोर यूथ को रुलाती है, पर आशिकी सेकेंड मैच्योर और लाइफ की बात पर टिकी रहती है।

जवाबदेही और गड़बड़ी का कांबिनेशन

आशिकी सेकेंड की एज 17 के बाद ही शुरू होती है। इस दौरान यूथ कॉलेज से लेकर कंपटीशन के बारे में सोचने लगता है। ऐसे में उसे ऐसे प्यार की तलाश होती है, जिसमें जिंदगी दिखती है। इस दौरान फैशन या स्टेटस सिंबल नहीं दिखता। साइकोलॉजिस्ट डॉ। राकेश ने बताया कि आशिकी सेकेंड में दिल के साथ-साथ दिमाग पर भी असर होता है। आप ऐसे लोगों पर सवालिया निशान नहीं उठा सकते। दोनों अपनी जगह ठीक हैं। इस दौरान फैमिली और सोसाइटी बीच में आ जाती है, लेकिन अगर उसे मान्यता मिले तो अच्छी लाइफ जी सकते हैं। इस प्यार को डेवलप होने में वक्त लगता है। अमूमन आशिकी टू में ही प्यार की सक्सेस स्टोरी लिखी जाती है।

कैसे होती है पहली आशिकी

ड्रेस सेंस और उसकी हंसी पर

फैशन की वजह से

स्टेटस सिंबल

कांप्लेक्स पीपुल किसी को भी दिल दे बैठते हैं।

कमजोर लोग पहला प्यार को लेकर रोना धोना करते।

कहां होती है पहली आशिकी

कॉलेज कैंपस

कंप्यूटर रूम

पार्क और बाइकिंग

चेट व मोबाइल सिंड्रोम

पहली आशिकी में किस बात पर होता है झगड़ा

दूसरे फ्रेंड से बात करने पर

टाइम पर पार्क नहीं पहुंचना

कॉल नहीं उठाने पर

बिना बताए क्लास में नहीं आने पर

किसी दूसरे फ्रेंड से उसकी बड़ाई सुनने पर

ऐसे मनाते हैं पहले आशिक को

स्पीड से बाइक चलाना  

उसके ड्रेस और आंख की तारीफ

अधिक टाइम उसके साथ बिताना

फ्रेंड के बीच एक-दूसरे का हाथ थाम लेना

कैसे होती है दूसरी आशिकी

केयरिंग बिहेवियर

लाइफ के प्रति पॉजिटिव और निगेटिव एप्रोच

गाइडलाइनर

सोशल पर्सनैलिटी

मुस्कुराता चेहरा

कहां होती है दूसरी आशिकी

रेस्टोरेंट या होस्टल

जॉब प्लेस का कैंटीन

चौराहा डेटिंग

मॉर्निंग मैसेज

वीकेंड पर मूवी ट्रिप

दूसरी आशिकी में किस बात पर होता है झगड़ा

एक से दो दिन बात नहीं करना

प्रॉब्लम शेयर नहीं करना

तेज बोलने और चिल्लाने पर

फ्रेंड के बीच कुछ कह देना

टाइम पर नहीं पहुंचना

ऐसे मनाते हैं दूसरे आशिक को

होटल एंड रेस्टोरेंट ले जाना

टाइम पर मैसेज देना और उसका रिस्पांड करना

अपनी हर एक्टिविटी की जानकारी देना

ऑफिस या फिर कलिग से मिलवाना

एक-दूसरे की बातों को मुस्कुराकर जवाब देना

Second love  

* The second time you fall in love with someone, you're going to compare it to your first love।

* The second time you fall in love with someone, you're going to suffer from a bout of amnesia।

* Your first love is when you get all of your insanity out।

* The second time you fall in love with someone will still be exciting and you might even talk about moving in together or marriage

* The second time you fall in love with someone, you will hopefully have better sex।

* The second time will not be the first time। The first time is an insane magical life gift that you can never reclaim।

*  The second time of love is more real anyway।

Comments of Patnaites on FB wall

Aishwarya Deep Sinha

प्यार जब होता है, तब हम ये नहीं सोचते वह पहला है या दूसरा। प्यार तो बस हो जाता है। पर, प्यार सिर्फ एक ही बार होता है, बाकी सब बस इंफैक्चिुएशन होता है।

Suraj Kumar

No matter how much differences and distances have grown up between us, no matter what life brings to me or wherever it takes me, I love you truly madly deeply and will always do।

Anurag Kumar

First love is so crazy and intense and it seems so perfect and full of energy, but we are also blind with our first love।

Payal Singh

First love happens when you are ready, and second love happens when you are lonely। First love means a lot and leavs a great impact in our life

Chandni Gupta

प्यार के लिए आई डोंट थिंक कि कोई एज डिसाइड की गई है। मै'योर लव की बात की जाए, तो आई कांट से। इनिशियल इयर के चार-पांच साल बाद लोग एक-दूसरे को कंपलीटली समझने लगते हैं। Than you can say that it's matured love। मेरा मानना है कि प्यार हमेशा फुल ऑफ मस्ती और खिलखिलाता होना चाहिए न कि मै'योर, क्योंकि जहां मै'योरिटी आ जाती है, वहां बोरिंगनेस खुद चला आता है।

The attraction stage is the biological drive to focus on one person.  In other words, couples in this stage of love focus intently on the relationship and often on little else।

Helen Fisher

Love Researcher, Rutgers University