मॉरिशस में हिंदी साहित्य

पीएम मोदी ने मॉरिशस-भारत के बीच अहम करारों पर दस्तखत करने के साथ ही मॉरिशस में रह रहे भारतीय समाज से भी संपर्क स्थापित किया. मोदी ने कहा, 'हिंदी साहित्य के महान कवि रामधारी सिंह दिनकर ने मॉरिशस की काफी तारीफ की है. दिनकर कहते हैं कि मॉरिशस दुनिया में सिर्फ एक ऐसा देश है जहां का अपना हिंदी साहित्य है. मैं मानता हुं कि यह काफी बड़ी बात है.' इसके बाद उन्होंने साहित्यकार जयशंकर रॉय को कोट करते हुए कहा, 'रॉय कहते थे कि मॉरिशस ने हिंदी साहित्य की बड़ी सेवा की है. कोई भी भाषा भाव की अभिव्यक्ति होती है. अगर कोई व्यक्ति अपनी मातृभाषा में कोई बात कहता है तो वह बात सीधे दिल से निकलती हैं वहीं पराई भाषा में लोगों को दिमाग का सहारा लेना पड़ता है. मसलन अगर मुझे अंग्रेजी में कोई बात कहनी होगी तो मेरा दिमाग डिक्शनरी में रखे सारे शब्दों को पलभर में सर्च करेगा. लेकिन वही बात हिंदी में स्वत: ही मुंह से निकल जाएगी.'

गंगा तालाब में लगाई डुबकी

पीएम मोदी ने पॉर्ट लुईस के गंगा तालाब में पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा अर्चना की. इसके लिए पहले तालाब में गंगाजल डाला गया. पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से संदेश देते हुए कहा, 'मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस पर वहां की जनता को बधाई देता हूं. मुझे खुशी है कि इस विशेष अवसर पर मैं मॉरिशस की जनता के बीच हूं.' इसके साथ ही मॉरिशस पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ के साथ ज्वॉइंट स्टेटमेंट का वीडियो लिंक भी शेयर किया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk